बरेली: यूपी के बरेली जनपद के सुभाष नगर थाने में तैनात एक दारोगा और दो सिपाही गए तो थे एक मामले की जांच करने. लेकिन, पहुंच गए टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में, जहां रोकने में बावजूद अंदर चले गए. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर एसएसपी ने एक दारोगा और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बरेली के सुभाष नगर थाने में 24 जून को एक अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोपियों की तलाश की जा रही थी. बताया जा रहा है कि 24 जून को सुभाष नगर थाने में तैनात दारोगा विनय कुमार, सिपाही शहीद अली और ऋषिपाल सिंह को लेकर सरकारी गाड़ी से मामले की जांच करने के लिए हाफिजगंज थाना क्षेत्र में गए थे.
जहां से तीनों पुलिसकर्मी अपने उच्च अधिकारियों को बिना बताए सरकारी गाड़ी से पीलीभीत के टाइगर रिजर्व घूमने पहुंच गए. टाइगर रिजर्व में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोका तो पुलिस की वर्दी का रौब दिखाते हुए अनाधिकृत रूप से टाइगर रिजर्व के अंदर चले गए थे.