उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दारोगा दो सिपाही Suspend; मामले की जांच करने के बजाए चले गए पीलीभीत टाइगर रिजर्व मस्ती करने - Inspector Constables Suspended - INSPECTOR CONSTABLES SUSPENDED

बरेली के सुभाष नगर थाने में 24 जून को एक अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोपियों की तलाश की जा रही थी. सुभाष नगर थाने में तैनात दारोगा, सिपाही सरकारी गाड़ी से मामले की जांच करने के लिए हाफिजगंज गए थे. जहां से पुलिसकर्मी अपने उच्च अधिकारियों को बिना बताए सरकारी गाड़ी से पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने पहुंच गए.

Etv Bharat
बरेली के एक दारोगा और दो सिपाही निलंबित. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 11:26 AM IST

बरेली: यूपी के बरेली जनपद के सुभाष नगर थाने में तैनात एक दारोगा और दो सिपाही गए तो थे एक मामले की जांच करने. लेकिन, पहुंच गए टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में, जहां रोकने में बावजूद अंदर चले गए. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर एसएसपी ने एक दारोगा और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

बरेली के सुभाष नगर थाने में 24 जून को एक अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोपियों की तलाश की जा रही थी. बताया जा रहा है कि 24 जून को सुभाष नगर थाने में तैनात दारोगा विनय कुमार, सिपाही शहीद अली और ऋषिपाल सिंह को लेकर सरकारी गाड़ी से मामले की जांच करने के लिए हाफिजगंज थाना क्षेत्र में गए थे.

जहां से तीनों पुलिसकर्मी अपने उच्च अधिकारियों को बिना बताए सरकारी गाड़ी से पीलीभीत के टाइगर रिजर्व घूमने पहुंच गए. टाइगर रिजर्व में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोका तो पुलिस की वर्दी का रौब दिखाते हुए अनाधिकृत रूप से टाइगर रिजर्व के अंदर चले गए थे.

इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लिखित रूप से बरेली पुलिस को दी गई और उसके बाद जैसे ही मामला बरेली के एसएसपी के संज्ञान में आया उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

अपहरण के मामले में दर्ज मुकदमे में जांच करने हाफिजगंज थाना क्षेत्र जाने की रवानगी करने के बावजूद बिना बताए टाइगर रिजर्व में जाने के मामले में बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःयूपी के चार सीनियर IPS अधिकारी जाएंगे दिल्ली; केंद्रीय पदों पर मिलेगी नियुक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details