उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में रिश्ते के भाई को मारी गोली, तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

घायल युवक का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 9:54 PM IST

बरेली : जिले के कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि पत्नी से अवैध संबंधों के शक में युवक ने अपने रिश्ते के भाई को गोली मार दी और फरार हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, बरेली के कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक शुक्रवार को अपने साथियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में खड़ा था. आरोप है कि तभी उसके रिश्ते के भाई ने अवैध तमंचे से पेट में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. दिनदहाड़े गोली मारने की सूचना पर मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई. पुलिस टीम ने आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया. गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली जनपद बरेली स्थित एक हॉस्पिटल के पास एक युवक को उसके रिश्ते के भाई ने पेट में गोली मार दी है. सूचना प्राप्त होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि उसकी हालत सामान्य है वह खतरे से बाहर है. इस प्रकरण में जो आरोपी है उसे मौके से ही तमंचे के साथ हिरासत में दिया गया है. अभी तक की पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी को अपनी पत्नी पर यह शक था कि उसके संबंध उसके रिश्ते के भाई के साथ में है. इसी चीज को लेकर उसने यह कृत्य किया है. इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : भाजपा के सीनियर नेता के बेटे को कथित तौर पर सरकारी कर्मचारी ने गोली मारी, आरोपी फरार - SON OF BJP LEADER INJURED

ABOUT THE AUTHOR

...view details