बरेली :बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आंवला थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा इज्जतनगर थाने में भी एक अन्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट की गई है. जैसे ही इस पोस्ट की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से शिकायत की. मामला बरेली के आंवला थाना क्षेत्र का है. जहां राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष पवन ने मंगलवार को आंवला पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि फैज रजा नाम के युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अभद्र टिप्पणी की है और उस टिप्पणी से हिंदू संगठनों में रोष है. इसके बाद आंवला थाने में फैज रजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है.
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में अभद्र टिप्पणी :बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान नाम के एक युवक ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसमें आपत्तिजनक की ऑडियो सर तन से जुदा लगाकर फोटो सहित पोस्ट की गई. आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के हिमांशु पटेल ने मामले की शिकायत X के माध्यम से बरेली पुलिस से की.
इसके बाद इज्जतनगर थाने की पुलिस भी मामले की जांच में जुड़ गई है. आंवला थाने के तिवारी निरीक्षक वीरेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं इज्जतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
विवादों में रहते हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री :
मौली-मौला को लेकर दिया विवादित बयान: कुछ दिन पहले लखनऊ में 'अली-मौला' को लेकर दिए गए कथित बयान पर विवाद खड़ा हो गया था. उनके खिलाफ कई मुस्लिम संगठनों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. शुक्रवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो रिलीज कर मुस्लिम समाज से माफी मांगी.