उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को 'सर तन से जुदा' की धमकी मिली, FIR दर्ज - Bageshwar Dham Dhirendra Shastri - BAGESHWAR DHAM DHIRENDRA SHASTRI

बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर बरेली से सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां (Indecent comment on Bageshwar Dham Baba) की गई हैं. इसको लेकर हिंदू संगठनों में रोष जताया है और तहरीर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 5:56 PM IST

बरेली :बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आंवला थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा इज्जतनगर थाने में भी एक अन्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट की गई है. जैसे ही इस पोस्ट की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से शिकायत की. मामला बरेली के आंवला थाना क्षेत्र का है. जहां राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष पवन ने मंगलवार को आंवला पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि फैज रजा नाम के युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अभद्र टिप्पणी की है और उस टिप्पणी से हिंदू संगठनों में रोष है. इसके बाद आंवला थाने में फैज रजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है.

इज्जतनगर थाना क्षेत्र में अभद्र टिप्पणी :बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान नाम के एक युवक ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसमें आपत्तिजनक की ऑडियो सर तन से जुदा लगाकर फोटो सहित पोस्ट की गई. आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के हिमांशु पटेल ने मामले की शिकायत X के माध्यम से बरेली पुलिस से की.

इसके बाद इज्जतनगर थाने की पुलिस भी मामले की जांच में जुड़ गई है. आंवला थाने के तिवारी निरीक्षक वीरेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं इज्जतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

विवादों में रहते हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री :

मौली-मौला को लेकर दिया विवादित बयान: कुछ दिन पहले लखनऊ में 'अली-मौला' को लेकर दिए गए कथित बयान पर विवाद खड़ा हो गया था. उनके खिलाफ कई मुस्लिम संगठनों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. शुक्रवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो रिलीज कर मुस्लिम समाज से माफी मांगी.

राजराजेश्वर सहस्त्र बाहू महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी: कुछ समय पहले उन्होंने हैहयवंशी समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्र बाहू महाराज पर आपत्तिजनक बयानबाजी की थी. उन्होंने कहा था कि सहस्त्रबाहु जिस वंश से था, उस वंश का नाम था हैहय वंश. हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा अपने हाथ में उठाया था. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान के खिलाफ दलित समाज ने पूरे देश में विरोध किया, जिसके बाद वो बैक फुट पर आ गए.

संत तुकाराम को लेकर दिये गये बयान का हुआ विरोध: महाराष्ट्र के संत तुकाराम के बारे में उनकी टिप्पणी के कारण भी वह विवादों में घिर गए थे. एक वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यह कहते दिखाई दिए कि संत तुकाराम की पत्नी उनको रोज डंडे से मारती थी. इस बयान का महाराष्ट्र में जमकर विरोध किया गया था.

साईं बाबा पर दिया आपत्तिजनक बयान: एक बार साईं बाबा को लेकर उन्होंने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि साईं बाबा संत-फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते. धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के कारण साईं भक्तों में आक्रोश देखा गया. इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी.

धमकियों के चलते सुरक्षा बढ़ायी गयी: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के देशभर में लाखों फॉलोअर हैं. वो सनातन धर्म को लेकर अपनी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी मिल चुकी है. उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है.

यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री बोले- भव्य मंदिर में विराजमान होंगे भगवान श्री कृष्ण और बाबर के खानदानों के बंधेगी ठठरी - Mathura News

यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री बोले-सनातन धर्म के विरोधियों की बननी चाहिए चटनी, लोकसभा चुनाव में राष्ट्र और राम हित में करें मतदान

Last Updated : Apr 10, 2024, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details