बरेली: जिले के थाना शाही क्षेत्र में एक सिपाही पर नर्स से शादी का झांसा देकर एक साल तक बलात्कार करने और फिर गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित नर्स ने थाना शाही में सिपाही अंकित कुमार, निवासी खरमसीह कॉलोनी, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
नर्स का आरोप है, कि सिपाही ने दिसंबर 2023 में उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. दोनों की मुलाकात 2023 में फेसबुक पर हुई थी. जहां से उनकी बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. अंकित कुमार वर्तमान में जिला शाहजहांपुर में तैनात हैं. नर्स ने बताया, कि सिपाही ने उससे शादी का वादा कर बहकाया और शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद दिसंबर 2023 से लगातार दोनों के बीच संबंध बने रहे. तीन महीने पहले नर्स गर्भवती हो गई, जिसके बाद उसने अंकित से शादी की मांग की.
इसे भी पढ़े-झांसी में रेप की शिकार हुई मासूमों की चीख लखनऊ तक पहुंची, अखिलेश यादव का प्रतिनिधि मंडल परिजनों से मिलेगा - Two innocent girls raped in Jhansi