बारां. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने जिला प्रशासन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों व वर्तमान में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हमने यह भेदभाव नहीं किया.
मीणा ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस जैसा आजादी का पर्व सबका होता है, केवल सत्ताधारी लोगों का ही नहीं होता. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन ने कांग्रेस जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों में से किसी को भी आमंत्रण नहीं भेजा गया, जो सही परिपाटी नहीं है. कांग्रेस सरकार के समय हमने ऐसा नहीं किया. हमने विपक्ष के वार्ड पार्षदों व जिला परिषद सदस्यों तक भी आमंत्रण भिजवाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों को आमंत्रित नहीं किए जाने की मैं घोर निन्दा करता हूं और प्रशासन को आगाह करना चाहता हूं.