बाराबंकी :बाराबंकी में साल 2022 के आखिर में वृद्ध महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या और फिर उनके साथ बलात्कार की जघन्य वारदातों को अंजाम देकर पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैला देने वाले साइको सीरियल किलर अमरेन्द्र के विरुद्ध बाराबंकी जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है. सीरियल किलर की गई वारदातों की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने 2023 में गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है.
बता दें, 30 दिसम्बर 2022 को रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के ठठेरहा गांव में एक वृद्ध महिला का शव पाया गया था. जांच पड़ताल शुरू हुई तो ऐसी ही दो और वारदातों की जानकारी हुई. बस पूरे इलाके में सीरियल किलर का खौफ हो गया. महिलाओं का घर से अकेले निकलना मुश्किल हो गया. इस सीरियल किलर की तलाश के लिए पुलिस ने गांव गांव और जंगल जंगल खाक छानी. गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम रखा और गांव गांव पोस्टर लगवाए. इसकी गिरफ्तारी को लेकर तीन सीओ और कई इंस्पेक्टर, एसओजी टीमों को लगाया गया था.
23 जनवरी 2023 को अयोध्या जिले के मवई थाने के हुनहुना गांव में जब यह सीरियल किलर एक और महिला को अपना शिकार बनाने जा रहा था कि उसी वक्त ग्रामीणों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था. उसके बाद से वह जेल में है. सीरियल किलर की शिनाख्त अमरेन्द्र पुत्र सालिकराम रावत निवासी सड़वा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई थी. जिसने थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट में हुई महिलाओं की हत्या करके बलात्कार किया जाना स्वीकार किया था.
इस बाबत थाना रामसनेहीघाट पर तीन मुकदमे पंजीकृत किए गए थे. विवेचना के दौरान सुरेन्द्र पुत्र राम औतार निवासी दयाराम पुरवा थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी का नाम भी प्रकाश में आया था. जिसे 22 मार्च 2023 को थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
पहली वारदात के बढ़ गया था हौसला:पुलिस की छानबीन में यह निकल कर आया कि पांच दिसंबर 2022 को रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम दयाराम पुरवा में वृद्ध महिला के साथ गलत काम करने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति के आ जाने से वृद्धा की जान बच गई और दोनों आरोपी भाग गए थे. पीड़िता ने लोकलाज के भय से पुलिस में शिकायत नहीं की थी. जिसकी वजह से अमरेन्द्र और सुरेन्द्र के हौसले बढ़ गए थे. नतीजा यह हुआ कि 17 दिसंबर 2022 को दोनों ने ग्राम इब्राहिमाबाद में एक वृद्ध महिला की हत्या करके बलात्कार किया तथा उसके 12 दिन बाद ग्राम ठठेरहा में दूसरी वृद्ध महिला के साथ भी हत्या करके बलात्कार किया गया था.
मानसिक रूप से बीमार है अमरेंद्र
बाराबंकी जिले के असंदरा थाना क्षेत्र के सड़वा भेलू गांव के रहने वाले सालिकराम रावत के घर तकरीबन 20 वर्ष पहले एक पुत्र का जन्म हुआ. बच्चा जब छोटा था तभी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था. बचपन मे ही मां का प्यार बच्चे को नहीं मिला. सालिकराम ने दूसरी शादी कर ली शायद बच्चे को सौतेली मां में अपनी मां की तस्वीर नजर नहीं आई. घर के करीब स्कूल होने के बाद भी बच्चा अमरेंद्र कभी स्कूल नहीं गया. कुछ वर्षों बाद एक बेटा और एक बेटी को जन्म देकर सालिकराम की दूसरी पत्नी भी स्वर्ग सिधार गई. उसके बाद सालिकराम ने तीसरी शादी कर ली. शायद यही वजह रही कि अमरेंद्र में इसका मानसिक रूप से असर हुआ. पिता सालिक राम बकरी चराने का काम करता है. लिहाजा अमरेंद्र भी बकरी चराने लगा. सालिकराम की तीसरी पत्नी भी मर चुकी है.
ग्रामीणों के मुताबिक अमरेंद्र जब कुछ बड़ा हुआ तभी से उसकी हरकतें ठीक नहीं थी. पांच वर्ष पूर्व पिता सालिकराम ने अमरेंद्र की शादी अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के बर्तरा गांव से कर दी थी. उसका गौना नहीं हुआ था. फरवरी 2023 को उसका गौना होना था. अमरेंद्र कुछ काम धंधा करे. लिहाजा वारदात से करीब 8 महीने पहले उसका दादा उसको गुजरात के सूरत ले गया था. सूरत में 6 महीने रहकर 4 दिसम्बर 2022 को वह घर लौटा था और फिर 5 दिसम्बर को एक घटना कर दी. उसके बाद 17 दिसम्बर और 29 दिसम्बर 2022 को भी उसने घटनाएं अंजाम दी.
ऐसा था वारदात का तरीका:पुलिस के मुताबिक आरोपी अमरेंद्र साइकिल लेकर अपने शिकार पर निकल पड़ता था. चूंकि राम सनेही घाट के आसपास जंगल है. इसी क्षेत्र में घर और ससुराल होने के चलते वह यहां की भौगोलिक क्षेत्र से खासा वाकिफ था. घर से अकेली निकली किसी वृद्ध महिला को देखकर यह आसानी से उनको अपना शिकार बना लेता था. पुलिस पूछताछ में अमरेंद्र ने बताया था कि वृद्ध महिलाओं के साथ दुराचार का करता था फिर गला दबाकर हत्या कर देता था.
गैंगेस्टर की भी हुई थी कार्रवाई:पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अमरेन्द्र द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने गैंग सदस्य सुरेन्द्र के साथ मिलकर सूनसान क्षेत्र में अकेली महिलाओं के साथ जबरन सामूहिक बलात्कार कर उनकी निर्मम हत्या जैसा जघन्य आपराधिक कृत्य किए गए. जिसको देखते हुए 31 मई 2023 को थाना रामसनेहीघाट पर मु0अ0सं0 216/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था. अभियुक्त अमरेन्द्र द्वारा क्रूरता पूर्वक कारित उपरोक्त घटनाओं से समाज मे फैले भय, आतंक और लोक व्यवस्था को देखते हुये प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट और उच्चाधिकारियों की संस्तुति के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी द्वारा 13 अगस्त 2024 को अभियुक्त अमरेन्द्र के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 (एनएसए) के अन्तर्गत कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया. इस आदेश को जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध अभियुक्त अमरेन्द्र पर तामील कराया गया.
यह भी पढ़ें : बरेली साइको किलिंग : छह महीने में नौ महिलाओं का मर्डर, 10 माह पहले तीन जिलों में हुई थीं सिलसिलेवार हत्याएं
यह भी पढ़ें : नेपाल से लौट कर यूपी का दुग्गी बन गया था साइको किलर, महिलाओं के लिए बन गया था काल