बांसवाड़ा. दानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित प्रेमी ने एक युवती पर तलवार से वार कर दिया. एक के बाद एक कई वार करने के बाद आरोपी भाग गया, जबकि युवती को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती पीड़िता के परिजनों ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 3 बजे की है. हमारे गांव में ही एक शादी होने वाली है. इसलिए रात में हल्दी की रस्म का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में हमारा पूरा परिवार गया था. शाम को गए और रात को सभी वापस आ गए. वहीं, रात में 3 बजे के बाद आसपास के लोगों ने जगाकर बताया कि युवती पर हमला हो गया है. उसके बाद मौके पर पहुंच तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे. उपचार करने वाले डॉक्टर ने भी युवती की स्थिति बेहम गंभीर मानी है, साथ ही कहा है कि लंबे समय तक उपचार चलेगा. वहीं, दानपुर थाना अधिकारी राजवीर सिंह चाहर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश जारी है.