झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बन्ना गुप्ता ने किसे कहा शारीरिक और मानसिक रूप से डरपोक, जानिए और क्या-क्या कहा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

बन्ना गुप्ता ने अपने विरोधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने विरोधी को शारीरिक और मानसिक रूप से डरपोक तक कह दिया.

banna Gupta on Saryu Rai
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 6:00 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल और बयानबाजी भी तेज हो गई है. इस बार जमशेदपुर पश्चिम सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. इसके पीछे की वजह कांग्रेस और एनडीए उम्मीदवारों के बीच के रिश्ते हैं. कांग्रेस ने इस सीट से बन्ना गुप्ता को मैदान में उतारा है. लेकिन चुनाव से पहले ही बन्ना गुप्ता ने अपने विरोधी के खिलाफ जमकर हमला बोला है.

दरअसल, आए दिन जमशेदपुर पश्चिमी सीट हॉट सीट बनती जा रही है. नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच चुनाव को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने बन्ना गुप्ता से खास बातचीत की, जिसमें बन्ना गुप्ता ने अपने विरोधी पर जमकर हमला बोला. बन्ना गुप्ता ने अपने धूर विरोधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिसकी वजह से जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र में राजनीतिक पारा बढ़ने की संभावना है.

बन्ना गुप्ता से बातचीत करते संवाददाता जितेंद्र कुमार (ईटीवी भारत)

दरअसल, बन्ना गुप्ता से सवाल पूछा गया कि चुनाव के दौरान उनके खिलाफ जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सरयू राय के पक्ष में प्रचार करने एनडीए के कई बड़े नेताओं के आने की संभावना है, आपके प्रचार के लिए कौन-कौन आने वाला है. इस पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब दो बच्चा लड़ता है तो उनमें जो बच्चा मानसिक और शारीरिक रूप से डरपोक होता है, वह रोते-रोते घर चला जाता है और अपने पिता और भाई को बुलाकर ले आता है. उसको डर होता है, क्योंकि उसके अंदर वह आत्मबल नहीं होता है, उसके अंदर हिम्मत नहीं है लड़ने के लिए, जिसके कारण उसके पिता और भाई आकर लड़ते हैं.

उन्होंने कहा कि इसी तरह सरयू राय को अपने पिता और भाइयों पर विश्वास है. मुझे जमशेदपुर की महान जनता पर भरोसा है. उन्होंने सरयू राय को कहा कि आपको जिसको बुलाना है बुलाते रहिए, यहां के लोग बिकाऊ नहीं हैं. यहां के लोग टिकाऊ हैं,

इसके आगे बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के लिए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने सरयू राय को कहा कि आप बक्सर से भागकर पटना गए, पटना से भागकर आए गुमला, फिर गुमला से रांची आए, रांची से फिर वे जमशेदपुर आए. जमशेदपुर पश्चिमी से ये विधायक बने, लेकिन फिर वे भागकर जमशेदपुर पूर्वी चले गए और अब फिर वे जमशेदपुर पूर्वी से भागकर जमशेदपुर पश्चिमी आ गए.

बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर एक और बड़ा आरोप लगाया. दरअसल, बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरयू राय ने अपने नामांकन फॉर्म में अपनी पत्नी का नाम नहीं भरा है. वहीं उनके खिलाफ चार मुकदमें भी दर्ज हैं. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा है. मेरे ऊपर तो एक भी मुकदमा नहीं है. उनसे इसे लेकर सवाल पूछा जाना चाहिए.

वहीं नामांकन फॉर्म में पत्नी का नाम नहीं भरने पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म में पति पत्नी का साथ सात जन्मों का होता है. आपने अपने नामांकन में अपनी स्वर्गीय पत्नी का नाम भी नहीं लिखा, आप कैसे इंसान हैं, आपकी सोच क्या है? आपने तो अपने आधे जन्म में ही अपनी पत्नी का नाम गायब कर दिया है. उनसे इसे लेकर सवाल पूछा जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: सरयू राय भाजपा को समाप्त कर देंगे, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़तीः बन्ना गुप्ता

Jharkhand Election 2024: चुनाव में अपराधी गिरोह की सक्रियता बढ़ेगी, प्रशासन और चुनाव आयोग को लिखेंगे पत्र: सरयू राय

फर्जी FIR को बन्ना गुप्ता ने बताया विरोधियों की कुंठित मानसिकता, जदयू नेता सरयू राय पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details