बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 10 जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट, बांका में ठनका गिरने से 1 की मौत 3 झुलसे - BIHAR WEATHER UPDATE - BIHAR WEATHER UPDATE

ONE DEATH DUE TO LIGHTNING: बांका में आसमानी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि 3 महिला गंभीर रूप से झुलस गयीं. बताया जाता है कि सभी महिलाएं खेत में काम कर रही थीं तभी ये हादसा हुआ. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कई जिलों में ऑरेंज तो कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है,

आकाशीय बिजली का कहर
आकाशीय बिजली का कहर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 10:51 PM IST

बांकाः बिहार में आकाशीय बिजली का कहर जारी है. रविवार को बांका जिले में हुए व्रजपात में एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं. ये हादसा बांका जिले के रजौन थाना इलाके के नरिपा गांव में हुआ. जानकारी के मुताबिक सभी महिलाएं धान की रोपनी कर रही थीं, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयीं.

महिलाओं का इलाज जारीः मृतक महिला की पहचान श्रीधर शर्मा की 45 वर्षीय पत्नी तांतों देवी के रूप में हुई, जबकि झुलसी महिलाएं उसी गांव की बेबी देवी, प्रेमा देवी और परमिला देवी हैं. तीनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मृतक महिला के शव का पोस्टमॉर्ट करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.

मौसम विभाग का अलर्टःइस बीच मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने अगले 24 घंटों में कई जिलों में हल्की से भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सिवान, सारण, बांका, जमुई और पटना के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

भोजपुर-बक्सर के लिए ऑरेंज अलर्टःमौसम विज्ञान केंद्र ने भोजपुर-बक्सर जिले को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और वज्रपात की भ चेतावनी दी है. विभाग ने इन इलाकों के लोगों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःसावधान! इस दिन पूरे बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की चेतावनी - Bihar weather update

सावधान! बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, यहां देखें 4 दिनों तक मौसम का हाल - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details