बांकाः बिहार में आकाशीय बिजली का कहर जारी है. रविवार को बांका जिले में हुए व्रजपात में एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं. ये हादसा बांका जिले के रजौन थाना इलाके के नरिपा गांव में हुआ. जानकारी के मुताबिक सभी महिलाएं धान की रोपनी कर रही थीं, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयीं.
महिलाओं का इलाज जारीः मृतक महिला की पहचान श्रीधर शर्मा की 45 वर्षीय पत्नी तांतों देवी के रूप में हुई, जबकि झुलसी महिलाएं उसी गांव की बेबी देवी, प्रेमा देवी और परमिला देवी हैं. तीनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मृतक महिला के शव का पोस्टमॉर्ट करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.
मौसम विभाग का अलर्टःइस बीच मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने अगले 24 घंटों में कई जिलों में हल्की से भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सिवान, सारण, बांका, जमुई और पटना के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है.