बांका : बिहार के बांका में एक युवती मोबाइल पर फेसबुक चलाते चलाते एक युवक से दोस्ती कर ली. ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और एक दिन घर से दोनों फरार हो गए. जब युवती घर नहीं तो पिता ने उसे खूब ढूंढा. लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस की मदद ली. इसी दौरान उन्हें पता चला की उनकी बेटी किसी के साथ फरार हो गई है. ये सुनते ही उनके पैरों की जमीन खिसक गई.
फेसबुक से हुआ प्यार, फिर घर से फरार: लड़की के पिता ने दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक पर अपनी बेटी को भगाने और अपहरण करने का आरोप लगाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी. आवेदन में लिखा कि युवक ने उनकी बेटी को बहला फुसला के अपहरण कर लिया है. काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का पता नहीं चल पा रहा है. पिता ने पुलिस से दरख्वास्त की कि उनकी बेटी किस हाल में है इसकी जानकारी जरूर मिले.