उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक परिसर में कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया आरोप - Bank Employee Died During Treatment - BANK EMPLOYEE DIED DURING TREATMENT

Bank Employee Died During Treatment द्वाराहाट के बैंक कर्मचारी की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. बैंक कर्मी ने बैंक परिसर में ही खुद को नुकसान पहुंचाते हुए खतरनाक कदम उठाया था.

Bank Employee Died During Treatment
बैंक कर्मी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 8, 2024, 5:04 PM IST

हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान एक बैंक कर्मी की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा जिले के भारतीय स्टेट बैंक की द्वाराहाट शाखा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित की सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, घघलोडी गांव निवासी 32 वर्षीय अमित भारतीय स्टेट बैंक की द्वाराहाट शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था. पांच जून को उसने बैंक की शाखा में ही आत्मघाती कदम उठा लिया था. गंभीर हालत में अमित को सुशीला तिवार हॉस्पिटल, हल्द्वानी रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई.

मृतक अमित के परिजनों का आरोप है कि पांच जून को ड्यूटी के दौरान अमित की बैंक के अधिकारियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इस कारण उसने बैंक की शाखा में जानलेवा कदम उठाया था. अमित को सबसे पहले द्वाराहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए रानीखेत अस्पताल ले गए. लेकिन वहां भी तबीयत बिगड़ने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई.

अमित की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अमित के परिवार में उसकी पत्नी प्रीति, बेटा आयु और बेटी साक्षी है. अमित की नौकरी से ही परिवार का पालन पोषण होता था. परिजनों ने बैंक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने बैंक के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. बैंक कर्मचारियों के मौत के बाद मौके पर पहुंची मेडिकल चौकी प्रभारी मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःनहाते समय पैर फिसलने से यमुना नदी में डूबा युवक, एसडीआरएफ ने शव किया बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details