Bandhavgarh Elephant Graveyard:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद पूरे देश में मौत के कारण को लेकर भी चर्चा जोरों पर है. हालांकि शुरुआती जांच में मौत का कारण फंगस लगी कोदो कुटकी खाना बताया जा रहा है. वहीं वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉक्टर इस आशंका को सिरे से नकार रहे हैं.
एक-एक कर 10 हाथियों की मौत
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते मंगलवार को यह मामला सामने आया था. उस समय 3 हाथियों की मौत हो गई थी हालांकि इसके बाद शाम तक चौथे हाथी ने भी दम तोड़ दिया. इस बाद गंभीर हाथियों का इलाज किया जा रहा था लेकिन एक एक कर 10 हाथियों की मौत हो गई. राज्य समेत केन्द्र की कई जांच ऐजेंसी जांच कर रही हैं.
हाथियों ने खाई थी कोदो की फसल
स्थानीय स्तर पर बताया गया कि हाथियों के झुंड ने कोदो की फसल पर खाई थी. इस झुंड में 13 हाथी थे और इसी झुंड के हाथियों ने कोदो की फसल को खाया था. इधर शुरुआती जांच में डॉक्टर ने मौत का कारण कोदो कुटकी की फसल से इन्फेक्शन होना बताया था.
कोदो को लेकर डाइटिशियन का मत
कोदो-कुटकी की फसल से हाथियों की मौत को लेकर डाइटिशियन डॉ प्रीति शुक्लाका कहना है कि "कोदो कुटकी की फसल में यदि फंगस लगाी हो तो सीपीए कंपाउंड बन जाता है और ज्यादा मात्रा में खाने पर प्राणी की इससे मौत हो सकती है. फंगस का नेचर जहरीला होता है. संभवत इस बार देर तक बारिश होने से फसल में नमी के कारण फंगस रहा होगा. इसी फसल को अधिक मात्रा में खाने के कारण हाथियों की मौत हो सकती है.