छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज में नेपाली व्यापारी ने पूरे गांव को लगाया चूना, महुआ सरसों गेहूं खरीदकर बिना पैसे दिए फरार - Balrampur News

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में लोगों से धोखाधड़ी करने की घटना सामने आई है. रामानुजगंज में अनाज व्यापारी ने एक साथ कई लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी की है. आरोपी अपने घर में ताला लगा कर सबकुछ बेचकर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

GRAIN MERCHANT CHEATED PEOPLES
रामानुजगंज में अनाज व्यापारी ने की ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 21, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 9:24 AM IST

बलरामपुर : रामानुजगंज के लरंगसाय चौक पर राजू राय नेपाली अपनी दुकान लगाकर खरीदी-बिक्री का काम करता था. उसने यहां के लोगों के बीच अपनी पैठ बना ली थी. वह किसानों से उधार में अनाज-महुआ की खरीदी करता और मुनाफा जोड़कर बिक्री करता था. आरोपी ने लोगों से लाखों रुपए का महुआ, सरसों, गेहूं सहित अन्य चीजें खरीदा और बिना पैसे दिए ही फरार हो गया. जिसके बाद लोग शिकायत लेकर रामानुजगंज थाना पहुंचे हैं.

रामानुजगंज में अनाज व्यापारी ने की ठगी (ETV Bharat)

लोगों को चुना लगाकर फरार हुआ व्यापारी : प्रार्थी विरेन्द्र गुप्ता ने बताया, "राजू राय नेपाली कई सालों से व्यापारी लाइन में था. महुआ, सरसों, लोटनी, गेहूं सब चीजों का खरीदी-बिक्री करता था. उसी सिलसिले में लोगों ने उसे रकम दिया था. लेकिन वह पेमेंट करने से आनाकानी कर रहा था. अब वह अपने घर में ताला लगा कर सबकुछ बेचकर फरार हो गया है. हम लोग बहुत परेशान हैं और थाना में आवेदन दे रहे हैं. पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि उस पर सख्त कार्रवाई हो."

"राजू राय नेपाली हम लोगों से महुआ, सरसों, मक्का लिया और अब तक पैसा नहीं दिया है. कहां भाग गया, उसके घर में ताला बंद है, हम लोग गरीब किसान हैं, कितना मेहनत से सरसों, मक्का, महुआ रखे हुए थे. उसने हमसे खरीद लिया और पैसे नहीं दिया. अब हम प्रशासन के पास गुहार लगाने आए हैं." - निरंजन पाल, प्रार्थी

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस : रामानुजगंज थाना में ठगी के शिकार एक साथ इतने लोगों की शिकायत से पुलिस सकते में है. पुलिस ने जांच करने के बाद आगे कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

अजय चंद्राकर बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री ! पत्रकारों के सवाल पर मुस्कुराए सीएम साय - New Cabinet Minister
मनेंद्रगढ़ में योग दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कलेक्टर एसपी, विधायक ने कहा-ऐसे अधिकारियों की जरूरत नहीं - Yoga Day In Manendragarh
NEET गड़बड़ी पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- महाघोटाला - NEET Irregularities
Last Updated : Jun 22, 2024, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details