छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज में मासूम को सांप ने काटा, झाड़ फूंक में लगे रहे परिजन, बच्चे की हुई मौत - Balrampur News

रामानुजगंज के गम्हरिया गांव में आज सुबह सांप के काटने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक करने वाले गम्हरिया गांव के मक्खन ओझा के पास चले गए. करीब आधे घंटे तक ओझा ने झाड़-फूंक किया, लेकिन अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की जान चली गई.

CHILD DEATH DUE TO SNAKE BITE
सर्पदंश से बच्चे की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 23, 2024, 10:16 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 9:00 AM IST

बलरामपुर : विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गम्हरिया गांव में पांच साल के मासूम सतेन्द्र को नींद में सोने के दौरान जहरीले सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद विजयनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और केस कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सोते हुए बच्चे को सांप ने काटा : गम्हरिया गांव में पांच वर्षीय सतेन्द्र कोरवा अपनी मां के साथ खाट पर सो रहा था. मां को कुछ महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने देखा तो करैत सांप था. महिला ने फौरन उसे लकड़ी से झिड़ककर भगाया. थोड़ी देर बाद बच्चे की हालत गंभीर होने लगी. जिसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक कराने के लिए झाड़फूंक करने वाले ओझा के पास लेकर गए.

झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान :मासूम सतेन्द्र को जहरीले सांप के काटने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. लेकिन परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने गम्हरिया गांव के मक्खन ओझा के पास चले गए. करीब आधे घंटे तक ओझा ने झाड़-फूंक किया, लेकिन अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की जान चली गई. परिजनों ने जब सांप को देखा तो उन्होंने तत्काल डंडे से सांप को भी मार दिया. जब पोस्टमार्टम कराने रामानुजगंज शासकीय अस्पताल पहुंचे तो परिजन सांप को डब्बे में भरकर साथ में अस्पताल लेकर आए हुए थे.

"मेरा पांच साल का बेटा अपनी मां के साथ सोया हुआ था. मां के हाथ में कुछ महसूस हुआ तो उसने जागकर देखा की वहां करैत सांप है. थोड़े देर में बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो हमें पता चला कि उसे सांप ने काट लिया है. हम उसको झाड़-फूंक कराने ओझा के पास लेकर गए. झाड़-फूंक के दौरान ही बच्चे ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी." - बबलू कोरवा, मृतक के पिता

डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया : रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत दीक्षित ने कहा, "बच्चे के परिजनों का कहना है कि सांप काटने से उसकी मृत्यु हुई है. उनका यह भी कहना है कि वह झाड़-फूंक कराने चले गए थे, इसलिए अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए थे. जब अस्पताल पहुंचे तो बच्चा की मौत हो चुकी थी."

"मृत बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया है. डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर ऑर्गन प्रीजर्व करके फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. मृत्यु का सही कारण फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा." - डॉ हेमंत दीक्षित, बीएमओ, रामानुजगंज

पीएम रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई : इस संबंध में विजयनगर पुलिस चौकी के प्रभारी अश्विनी सिंह ने कहा, "हमें सूचना मिली कि पांच साल का बच्चा, जिसका नाम सतेन्द्र कोरवा है, उसे सांप ने काट लिया है. सर्पदंश की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और और शव का पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी."

सर्पदंश की घटनाओं में हुई बढ़ोत्तरी : सर्पदंश के बढ़ते मामलों को लेकर रामानुजगंज बीएमओ डॉ हेमंत दीक्षित ने लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि सर्पदंश के मामलों में झाड़-फूंक कराने के बजाय जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल पहुंचे और उचित इलाज कराएं. झाड़-फूंक के चक्कर में बिल्कुल भी न पड़ें.

दुर्ग में डायरिया आउट ऑफ कंट्रोल, अब तक मिले 213 मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - Diarrhea outbreak
बेमेतरा में स्कूल बेहाल, बच्चे लाचार, अब तो कुछ कीजिए सरकार - BAD EDUCATION SYSTEM IN BEMETARA
बजट के दिन सरकार को चेतावनी, 6 हजार वन कर्मचारी करेंगे हड़ताल, जानिए क्या है वजह - Forest Employees Protest
Last Updated : Jul 24, 2024, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details