बलरामपुर : विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गम्हरिया गांव में पांच साल के मासूम सतेन्द्र को नींद में सोने के दौरान जहरीले सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद विजयनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और केस कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोते हुए बच्चे को सांप ने काटा : गम्हरिया गांव में पांच वर्षीय सतेन्द्र कोरवा अपनी मां के साथ खाट पर सो रहा था. मां को कुछ महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने देखा तो करैत सांप था. महिला ने फौरन उसे लकड़ी से झिड़ककर भगाया. थोड़ी देर बाद बच्चे की हालत गंभीर होने लगी. जिसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक कराने के लिए झाड़फूंक करने वाले ओझा के पास लेकर गए.
झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान :मासूम सतेन्द्र को जहरीले सांप के काटने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. लेकिन परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने गम्हरिया गांव के मक्खन ओझा के पास चले गए. करीब आधे घंटे तक ओझा ने झाड़-फूंक किया, लेकिन अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की जान चली गई. परिजनों ने जब सांप को देखा तो उन्होंने तत्काल डंडे से सांप को भी मार दिया. जब पोस्टमार्टम कराने रामानुजगंज शासकीय अस्पताल पहुंचे तो परिजन सांप को डब्बे में भरकर साथ में अस्पताल लेकर आए हुए थे.
"मेरा पांच साल का बेटा अपनी मां के साथ सोया हुआ था. मां के हाथ में कुछ महसूस हुआ तो उसने जागकर देखा की वहां करैत सांप है. थोड़े देर में बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो हमें पता चला कि उसे सांप ने काट लिया है. हम उसको झाड़-फूंक कराने ओझा के पास लेकर गए. झाड़-फूंक के दौरान ही बच्चे ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी." - बबलू कोरवा, मृतक के पिता