बिलासपुर:बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी पर राज्य विधिक प्राधिकरण (सालसा) के अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने पीड़ितों को क्षतिपूर्ति और राहत देने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार को निर्देश दिया है.
जस्टिस भादुड़ी ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में खबरों के आधार पर बलौदाबाजार की हिंसा पर निर्देश दिए कि "भीड़जनित हिंसा और आगजनी की घटना में जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है और जिन्हें चोट आई है, उन्हें क्षतिपूर्ति व अंतरिम राहत देने तुरंत कार्रवाई की जाएं."
"आगजनी में कीमती दस्तावेज नष्ट हो गये हैं उन्हें दोबारा बनाने के लिए प्रभावित क्षेत्र में विधिक सहायता क्लीनिक(विधिक सहायता क्लीनिक) चलाया जाए."
"आगजनी में बर्बाद होने वाली गाड़ियों पर जस्टिस भादुड़ी ने कहा "गाड़ी मालिकों और पीड़ितों के दावों के निपटान के लिए बीमा कंपनियों के साथ बात कर दावों का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए."