बलौदाबाजार हिंसा की जांच को लेकर न्यायिक आयोग का दौरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को मिला तीसरा नोटिस - Balodabazar Violence - BALODABAZAR VIOLENCE
बलौदाबाजार के अमर गुफा में तोड़फोड़ और कलेक्ट्रेट में आगजनी की न्यायिक आयोग जांच करेगी. इस घटना की जांच करने के लिए गुरुवार को न्यायिक आयोग अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीबी वाजपेयी बलौदाबाजार आ रहे हैं. इस केस में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उन्हें भी जांच के लिए नोटिस भेजा गया है.
बलौदाबाजार :पिछले माह जून में ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा के जैतखाम में तोड़फोड़ की जांच न्यायिक आयोग करने वाली है. इसकी जांच के लिए 18 जुलाई को न्यायिक आयोग अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी बलौदाबाजार आ रहे हैं. वे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी की घटना की जांच भी करेंगे.
अमर गुफा और जैतखाम की करेंगे जांच : बलौदाबाजार आगजानी मामले की न्यायिक जांच के लिए 18 जुलाई को उच्च न्यायालय के रिटायर न्यायाधीश सीबी वाजपेयी दौरा करेंगे. सीबी वाजपेयी वर्तमान में न्यायिक आयोग के अध्यक्ष हैं, जो गुरुवार सुबह नौ बजे बलौदाबाजार पहुंचेंगे. उसके बाद गिरौदपुरी जौतखाम और महकोनी स्थित अमर गुफा जाकर घटना की जांच करेंगे. इसके बाद वह बलौदाबाजार हिंसा की भी जांच करेंगे.
10 जून को हुई थी आगजनी की घटना : बलौदाबाजारजिले के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में 15 और 16 मई की दरमियानी रात जैतखाम काटे जाने की घटना हुई थी. जैतखाम काटे जाने के बाद पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट सतनामी समाज ने सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसके बाद राज्य शासन ने न्यायिक जांच का आदेश दिया था. लेकिन सतनामी समाज ने बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में प्रदर्शन किया, जिसमें पूरे प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भी लोग पहुंचे थे. इसी दौरान कलेक्टर और एसपी कार्यालय में भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी.
विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ तीसरी बार नोटिस जारी:बलौदाबाजार हिंसा में विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ तीसरी बार नोटिस जारी किया गया है. बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने दुर्ग में देवेंद्र यादव के सेक्टर पांच स्थित निवास पर पूछताछ से जुड़ा नोटिस चिपकाया है. इससे पहले भी देवेंद्र यादव को दो बार नोटिस जारी किया गया चुका है. अब देखना होगा कि इस नोटिस के बाद देवेंद्र यादव का क्या रुख होता है.