बलौदा बाजार:बलौदा बाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी बलौदा बाजार में 10 मई को हुई हिंसा और आगजनी की घटना के बाद से फरार था. बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
किशोर नावरंगे गिरफ्तार:दरअसल, 10 जून को विशेष समाज की ओर से धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किशोर नवरंगे ने ही किया था. इस दौरान हुई हिंसक घटना का मुख्य सरगना भी यही माना जा रहा है. हिंसा को भड़काने में अहम भूमिका निभाने वाले किशोर नवरंगे के ही आह्वान पर प्रदेश और देश भर से लोग बलौदा बाजार पहुंचे थे. किशोर नवरंगे को 3 दिनों तक पुलिस रिमांड पर रखेगी. अब पुलिस मामले के मुख्य आरोपी के रूप में घटना को लेकर अहम खुलासे के लिए पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद हिंसा मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.