बलौदाबाजार:बलौदाबाजार भाटापारा जिला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामलों में जब्त करोड़ों की शराब पर बुलडोजर चलवाया. जिले के अलग अलग थाना और चौकियों में आबकारी एक्ट के तहत शराब का नष्टीकरण किया गया. जब्त शराब के कुल 1934 प्रकरणों में से 33,163.103 बल्क लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया.
शराब नष्टीकरण के लिए गठित की गई विशेष टीमें: जब्त शराब की नष्टीकरण प्रक्रिया के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया. बलौदाबाजार एवं कसडोल पुलिस अनुविभाग के थाना और चौकियों के लिए उप पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, सहायक जिला आबकारी विभाग अधिकारी जलेश कुमार सिंह, तहसीलदार लवन किशोर कुमार वर्मा और निरीक्षक थाना प्रभारी लवन निरीक्षक शशांक सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वहीं, भाटापारा पुलिस अनुविभाग के थाना और चौकियों के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य चंद्राकर, तहसीलदार सिमगा अनिरुद्ध मिश्रा, थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे और आबकारी उप निरीक्षक देवनंदन सिंह टंडन की टीम गठित की गई.
बलौदाबाजार में शराब पर बुलडोजर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
अवैध शराब बिक्री के वाहनों की राजसात कार्रवाई:जब्त शराब नष्टीकरण के साथ ही अवैध शराब बिक्री के मामलों में जिन गाड़ियों को जब्त किया गया उनके खिलाफ राजसात कार्रवाई भी जारी है. यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है. संबंधित गाड़ियों की जब्ती और राजसात की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे सार्वजनिक किया जाएगा.
1934 प्रकरणों में जब्त शराब पर चला बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)
जिला पुलिस की कड़ी कार्रवाई : बलौदाबाजार में शराब बिक्री से जुड़े अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि समाज में शराब की अवैध आपूर्ति पर नियंत्रण पाया जा सके और शराब से संबंधित अपराधों को रोका जा सके. पुलिस प्रशासन ने बताया कि आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई और भी तेज की जाएगी ताकि अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.
बलौदाबाजार में जारी रहेगी अवैध शराब पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)