छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव 2025: बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी से जानिए कैसी है तैयारी - URBAN BODY ELECTION 2025

बलौदाबाजार में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

urban body election 2025
बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2025, 11:42 AM IST

बलौदाबाजार: जिले में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों के लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को अधिकारियों को बैठक ली. बैठक के बाद संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेसवार्ता कर चुनावों के बारे में जानकारी दी.

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया नगरीय निकाय चुनाव के तहत बलौदाबाजार जिले की नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में 11 फरवरी को चुनाव होंगे. निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. जिसमें नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में मतदान केंद्रों, वार्डों और पदों की संख्या तय कर दी गई है. इस चुनाव में कुल 127644 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 62081 पुरुष, 65551 महिला और 12 अन्य मतदाता शामिल हैं.

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

नगरपालिकाओं के लिए मतदान केंद्रों और पदों की संख्या:

  1. नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार – 21 वार्ड, 20 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 21 पार्षद पद
  2. नगरपालिका परिषद भाटापारा – 31 वार्ड, 61 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 31 पार्षद पद
  3. नगरपालिका परिषद सिमगा – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
  4. नगर पंचायत पलारी – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
  5. नगर पंचायत लवन – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
  6. नगर पंचायत कसडोल – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
  7. नगर पंचायत टुण्डरा – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
  8. नगर पंचायत रोहांसी – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद

नगरीय निकाय चुनाव में अभ्यर्थियों के चुनावी खर्च की सीमा निर्धारित की गई है. कलेक्टर ने बताया कि यदि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 50,000 से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है तो व्यय सीमा 10 लाख रुपये होगी, जबकि 50,000 से कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में यह सीमा 8 लाख रुपये होगी. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए व्यय सीमा 6 लाख रुपये निर्धारित की गई है.

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बलौदाबाजार कलेक्टर की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियां:कलेक्टर दीपक सोनी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया जिले में कुल 5 जनपद पंचायत क्षेत्रों में चुनाव होंगे. यह चुनाव तीन चरणों में पूरे होंगे. पहले चरण में भाटापारा और सिमगा, दूसरे चरण में कसडोल और तीसरे चरण में बलौदाबाजार और पलारी क्षेत्र में मतदान होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 18 जिला पंचायत सदस्य, 125 जनपद पंचायत सदस्य और 519 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे.

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

पंचायत चुनाव के लिए कुल 6828 पद है. 1398 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. जिनमें 816627 मतदाता वोट डालेंगे. 407403 पुरुष और 409221 महिला मतदाता शामिल हैं. जनपद पंचायत सदस्य के लिए 25 सदस्य, ग्राम पंचायतों की संख्या 519 और मतदान केंद्रों की संख्या 1398 होगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी अभ्यर्थियों के लिए खर्च की राशि तय की गई है. जनपद पंचायत सदस्य के लिए 2 हजार रुपये, जिला पंचायत सदस्य के लिए 4 हजार रुपये, सरपंच के लिए 1 हजार रुपये और पंच के लिए 500 रुपये की राशि निर्धारित की गई है. महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी इस राशि का आधा भाग जमा करना होगा.

कलेक्टर ने यह भी बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता पूरे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में प्रभावी हो चुकी है. निर्वाचन में प्रयोग होने वाली ईवीएम मशीनों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध है और मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल (प्रशिक्षण मतदान) किया जाएगा, जिससे मशीनों के सही कामकाज की पुष्टि की जा सके.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन, 31 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम एक साथ हो जारी, कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, टिकट मांगने युवाओं में होड़, पुराने चेहरों का कट सकता है पत्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details