बलौदाबाजार: जिले में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों के लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को अधिकारियों को बैठक ली. बैठक के बाद संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेसवार्ता कर चुनावों के बारे में जानकारी दी.
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया नगरीय निकाय चुनाव के तहत बलौदाबाजार जिले की नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में 11 फरवरी को चुनाव होंगे. निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. जिसमें नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में मतदान केंद्रों, वार्डों और पदों की संख्या तय कर दी गई है. इस चुनाव में कुल 127644 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 62081 पुरुष, 65551 महिला और 12 अन्य मतदाता शामिल हैं.
नगरपालिकाओं के लिए मतदान केंद्रों और पदों की संख्या:
- नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार – 21 वार्ड, 20 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 21 पार्षद पद
- नगरपालिका परिषद भाटापारा – 31 वार्ड, 61 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 31 पार्षद पद
- नगरपालिका परिषद सिमगा – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
- नगर पंचायत पलारी – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
- नगर पंचायत लवन – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
- नगर पंचायत कसडोल – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
- नगर पंचायत टुण्डरा – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
- नगर पंचायत रोहांसी – 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र, 1 अध्यक्ष पद, 15 पार्षद पद
नगरीय निकाय चुनाव में अभ्यर्थियों के चुनावी खर्च की सीमा निर्धारित की गई है. कलेक्टर ने बताया कि यदि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 50,000 से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है तो व्यय सीमा 10 लाख रुपये होगी, जबकि 50,000 से कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में यह सीमा 8 लाख रुपये होगी. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए व्यय सीमा 6 लाख रुपये निर्धारित की गई है.