दुर्ग:बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है. जहां एक ओर विधायक की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन से पहले बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई में फिर से छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार: मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार एएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में करीब 12 पुलिस की गाड़ियां गुरुवार रात भिलाई पहुंची थी. भिलाई पहुंचते ही उन्होंने दुर्ग पुलिस अधीक्षक से बल मांगा. इसके बाद एएसपी सुखनंदन राठौर ने छावनी और खुर्सीपार पुलिस को मौके पर भेजा. वो खुद वहां कार्रवाई के दौरान पहुंचे. छापेमारी के दौरान 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. उसके बाद पुलिस ने इन सभी को बलौदाबाजार आगजनी मामले में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया है. ये सभी विधायक देवेंद्र यादव के करीबी बताए जा रहे हैं.