छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी केस, विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, पांच और आरोपी अरेस्ट - Balodabazar arson case - BALODABAZAR ARSON CASE

बलौदाबाजार आगजनी मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Balodabazar arson case
बलौदाबाजार आगजनी मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2024, 8:01 PM IST

दुर्ग:बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है. जहां एक ओर विधायक की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन से पहले बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई में फिर से छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार: मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार एएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में करीब 12 पुलिस की गाड़ियां गुरुवार रात भिलाई पहुंची थी. भिलाई पहुंचते ही उन्होंने दुर्ग पुलिस अधीक्षक से बल मांगा. इसके बाद एएसपी सुखनंदन राठौर ने छावनी और खुर्सीपार पुलिस को मौके पर भेजा. वो खुद वहां कार्रवाई के दौरान पहुंचे. छापेमारी के दौरान 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. उसके बाद पुलिस ने इन सभी को बलौदाबाजार आगजनी मामले में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया है. ये सभी विधायक देवेंद्र यादव के करीबी बताए जा रहे हैं.

खुर्सीपार से पुलिस ने किया गिरफ्तार: खुर्सीपार थाना क्षेत्र से लोकल पुलिस बल लेने के बाद बलौदा बाजार पुलिस शनिवार को सीधे खुर्सीपार के मिलावटपारा क्षेत्र पहुंची. यहां पुलिस ने योगेश नौरंगे, दिनेश बांधे, हेमंत खूंटे, अविनाथ खूंटे और लक्ष्ममण सोनवानी को उनके घर से छापेमारी करके गिरफ्तार किया. इस दौरान वहां लोगों ने पुलिस के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस वालों की संख्या अधिक थी, यही कारण है कि वे कुछ कर नहीं सके. दो दिन पहले पुलिस ने संतोष नाम के शख्स को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था.

आरोपियों से पूछताछ जारी: इस बारे में एएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि, " गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी घटना वाले दिन न सिर्फ बलौदाबजार गए बल्कि घटना में शामिल थे. बलौदाबाजार पुलिस के पास इसके पूरे साक्ष्य हैं. उन्होंने उन्हें यहां से गिरफ्तार किया और अगले दिन न्यायालय में पेश किया". वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दो दिन पहले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उससे भी पूछताछ जारी है.

एसटी एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर भारत बंद, बलौदाबाजार में बीएसपी वर्कर्स ने निकाली रैली - Bharat Bandh
देवेंद्र यादव को राजनीतिक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किया, सारे केस झूठे, कोर्ट में साबित करेंगे : सचिन पायलट - Balodabazar Violence
दुर्ग में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बड़ी सूरक्षा चूक, पूर्व सीएम बघेल के काफिले में घुसा बजरंग दल का कार्यकर्ता - MLA Devendra Yadav arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details