बलौदाबाजार:17 अगस्त को देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया. देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार आगजनी केस में भीड़ को उकसाने का आरोप पुलिस ने लगाया. गिरफ्तारी के विरोध में देवेंद्र यादव के वकील कोर्ट पहुंचे, तब से कोर्ट में लगातार इसपर सुनवाई चल रही है. सोमवार को भी बलौदाबाजार सीजीएम कोर्ट में केस की सुनवाई हुई. हियरिंग के दौरान कोर्ट ने एक बार फिर देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ा दी है. अब 13 नवंबर को बिलासपुर हाई कोर्ट में जमानत पर सुनवाई होगी. अगली 14वीं पेशी बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट में 14 नवंबर को होगी. सोमवार को देवेंद्र वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए.
देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ी:आठ मिनट तक चली बहस के बाद कोर्ट ने फिर से रिमांड अवधि बढ़ा दी. देवेंद्र यादव को एक बार फिर कोर्ट से निराशा हाथ लगी. विधायक के वकील अनादि शंकर मिश्रा ने कहा कि हमने अपने क्लाइंट की जमानत याचिका के लिए हाई कोर्ट में आवेदन दिया है. अब 13 नवंबर को हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. अबतक देवेंद्र यादव की दो बार बेल खारिज हो चुकी है. देवेंद्र यादव के वकील ने कहा कि पुलिस रिमांड के लिए लगातार झूठे सबूत बनाने का काम कर रही है. आज भी पुलिस ने कोर्ट के सामने कोई आरोप पत्र मेरे क्लाइंट के खिलाफ पेश नहीं किया. हमने रिमांड अवधि बढ़ाए जाने का विरोध किया. कोर्ट को हमने बताया कि झूठ सबूत गढ़े जा रहे हैं. हमने कोर्ट से उनको डिस्चार्ज की मांग की.