बालोद : जिले के ग्राम पलारी में शनिवार को समय पर शिक्षकों के ना आने से नाराज प्राचार्य ने अपने ही स्कूल में ताला जड़ दिया. जिसके बाद शिक्षक स्कूल के ही बाहर खड़े रहे. उनके साथ देर से आने वाले बच्चे भी स्कूल के बाहर रहे. प्राचार्य का कहना है कि अपने शिक्षकों के समय में ना पहुंचने की आदत से वह परेशान था, जिसकी वजह से प्राचार्य ने यह कदम उठाया.
शिक्षकों की मनमर्जी से परेशान : बालोद जिले में कई ऐसे विद्यालय, हैं जहां पर शिक्षक समय को लेकर पाबंद नहीं है. इसका खामयाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है. ग्राम पलारी के सरकारी स्कूल के प्राचार्य सीआर ध्रुव ने स्कूल में देर से आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की मनमर्जी की वजह से ही यह कदम उठाया है. ग्राम पलारी के सरकारी स्कूल के प्राचार्य सीआर ध्रुव ने बताया,
"शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं. सुबह स्कूल समय है तो सभी शिक्षकों को समय पर आना चाहिए.जब वो लेट से आते हैं तो बच्चों का नुकसान होता है. शनिवार को कई सारी एक्टिविटी कराई जाती है." - सीआर ध्रुव, प्राचार्य, पलारी सरकारी स्कूल