मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर ऐसे धमाके करना पड़ा भारी, अगले ही दिन उठाकर ले गई पुलिस - BALAGHAT DIWALI CASE

बालाघाट में युवाओं ने रील बनाने के चक्कर में आतिशबाजी से क्षतिग्रस्त की मूर्तियां, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

Balaghat yoga statues Damaged
बालाघाट में युवाओं ने रील के चक्कर में क्षतिग्रस्त की मूर्तियां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 9:03 AM IST

बालाघाट: दिवाली की रात सर्विस रोड पर लगाई गई योगासन प्रतिमाओं पर कुछ युवाओं ने आतिशबाजी कर डाली. इस वजह से ये मूर्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. पुलिस ने अब इस मामले में लगभग 6 युवकों को वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है. शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पब्लिक प्लेस में आतिशबाजी करने को लेकर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

युवाओं ने रील के चक्कर में क्षतिग्रस्त की मूर्तियां

जानकारी के अनुसार, दीपावली पर्व पर 31 अक्टूबर की रात सर्विस रोड पर कुछ युवाओं द्वारा आतिशबाजी की गई. दरअसल, सर्विस रोड के डिवाइडर में शहर की सुंदरता के लिए विभिन्न योगासन मुद्राओं में मूर्तियां स्थापित की गई थी. उपद्रवियों ने इन्हीं मूर्तियों के ऊपर भारी आवाज वाले पटाखे फोड़े, जिससे ये मूर्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हैरानी की बात ये है कि इन युवाओं द्वारा ऐसी हरकत रील के चक्कर में की गई है. युवाओं ने ही अपनी इन हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो देखते ही पुलिस हरकत में आई और वीडियो के आधार पर युवाओं की पहचान की गई.

ये भी पढ़ें:

महिला रील बनाकर बेच रही थी ऐसी चीज, पुलिस कस्टमर बनकर पहुंची, सामने आई जुर्म की ये कहानी

"बाप से अय्याशी, हमसे बदमाशी", साइबर एसपी से गजब छेड़छाड़, फेक ID से शेयर हो रही रील

मूर्तियों पर की थी आतिशबाजी

पुलिस ने अब संदेह के आधार पर 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पर एसडीएम गोपाल सोनीने बताया, ' 'पढ़े-लिखे युवा इस तरह की हरकत करते हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में सीएमओ नगर पालिका द्वारा थाना प्रभारी को आवेदन पत्र दिया जा रहा है. इसमें पुलिस कार्रवाई करेगी. हम यह सुनिश्चत करेंगे कि ऐसे लोगों को दंड मिले, जिससे कि आमजनों के बीच संदेश जाए. युवाओं द्वारा योग की मूर्तियों में पटाखे रखकर फोड़े गए हैं. इसके अलावा पब्लिक प्लेस में आतिशबाजी करने पर कार्रवाई की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details