मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठगों ने बालाघाट के ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को बनाया निशाना, जानें- कैसे झांसे में लेकर हड़प रहे रकम - Balaghat Online Fraud - BALAGHAT ONLINE FRAUD

बालाघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं हो रही हैं. हितग्राहियों को उनके पूरे परिवार का नाम बताकर ठग भरोसे में लेते हैं और फिर प्रसूताओं को मिलने वाली राशि हड़प रहे हैं. इस मामले में बड़ा सवाल ये है कि स्वास्थ्य विभाग से ये डाटा कैसे लीक हो रहा है.

Balaghat Online Fraud
ठगों ने बालाघाट के ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को बनाया निशाना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 3:12 PM IST

बालाघाट।ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब हितग्राहियों को फोन कर ऑनलाइन ठगी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का डाटा चोरी कर हितग्राहियों की पूरी जानकारी लेकर भोलेभाले लोगों को ठगा जा रहा है. जिले के ग्राम खुटिया में कई ग्रामीण ठगी का शिकार हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का डाटा चोरी कर ठगों ने उन्हें चूना लगाया है. मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुट गया है.

ठगी की वारदात सुनाते ग्रामीण (ETV BHARAT)

फोन करके हितग्राही को लेते हैं भरोसे में

बालाघाट जिला मुख्यालय के निकट ग्राम खुटिया में प्रसूति महिलाओं एवं उनके परिजनों को फोन करके ठगा जा रहा है. कॉल करने वाला व्यक्ति कहता है 'हम स्वास्थ्य विभाग से बोल रहे हैं. मातृ वंदन योजना के तहत प्रसूताओं को केंद्र सरकार द्वारा राशि दी जाती है. उसके संबंध में बात करनी है." ये ठग परिजनों को प्रसूति की तारीख, परिजनों का नाम, बच्चों का नाम एवं खाता नंबर तक बताते हैं. जिससे ग्रामीण झांसे में फंस जाते हैं. इसके बाद उन्हें विश्वास में लेकर ऑनलाइन ठगी की जाती है.

ALSO READ:

मैहर पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह किया खुलासा, 4 आरोपी अरेस्ट, ऐसे चुनते थे विक्टिम

क्रिप्टो करेंसी और पैसे डबल करने का शातिर खिलाड़ी नागालैंड से धराया, सिंगापुर-श्रीलंका से जुड़े तार

स्वास्थ्य विभाग से डाटा हो रहा लीक

ठगी का शिकार हुए मनोज ठाकरे बताते हैं "उनके साथ 3999 रुपये की ठगी की गई है." दूसरे हितग्राही अनिल राहंगडाले, आशीष ठाकरे, दिलीप पटले, उमेश देवारे को भी ठगों ने कॉल करके भरोसे में लिया और ठग लिया. ठगी की घटनाओं के बाद खुटिया के ग्रामीण समझ जाते हैं एवं फोन काटकर ऑनलाइन ठगी से बचने लगे हैं. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में है. क्योंकि प्रसूताओं का पूरा डाटा लीक हो रहा है. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. निलय जैनका कहना है "इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए यह पता करने की कोशिश करेंगे कि डाटा कैसे लीक हो रहा है. अगर हितग्राहियों की पूरी जानकारी बाहर जा रही है तो गंभीर विषय है. मामले की जांच कराई जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details