बालाघाट।ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब हितग्राहियों को फोन कर ऑनलाइन ठगी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का डाटा चोरी कर हितग्राहियों की पूरी जानकारी लेकर भोलेभाले लोगों को ठगा जा रहा है. जिले के ग्राम खुटिया में कई ग्रामीण ठगी का शिकार हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का डाटा चोरी कर ठगों ने उन्हें चूना लगाया है. मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुट गया है.
फोन करके हितग्राही को लेते हैं भरोसे में
बालाघाट जिला मुख्यालय के निकट ग्राम खुटिया में प्रसूति महिलाओं एवं उनके परिजनों को फोन करके ठगा जा रहा है. कॉल करने वाला व्यक्ति कहता है 'हम स्वास्थ्य विभाग से बोल रहे हैं. मातृ वंदन योजना के तहत प्रसूताओं को केंद्र सरकार द्वारा राशि दी जाती है. उसके संबंध में बात करनी है." ये ठग परिजनों को प्रसूति की तारीख, परिजनों का नाम, बच्चों का नाम एवं खाता नंबर तक बताते हैं. जिससे ग्रामीण झांसे में फंस जाते हैं. इसके बाद उन्हें विश्वास में लेकर ऑनलाइन ठगी की जाती है.
ALSO READ: |