मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैलो! थाने से बोल रहा हूं, आपका बेटा दुष्कर्म मामले में फंस गया है, बदमाशों ने पिता से लूटे हजारों रुपये - balaghat online fraud case - BALAGHAT ONLINE FRAUD CASE

बालाघाट में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पुलिस अधिकारी बनकर एक बुजुर्ग को कॉल करते हुए कहा कि आपके बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. उसे बचाना चाहते हो तो कुछ पैसे खर्च करना पड़ेगा. डरकर व्यक्ति ने नकली पुलिस वाले के खाते में तीन बार में हजारों रुपये ट्रांसफर कर दिया. जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है तब साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

fake police cheating in balaghat
बालाघाट में फर्जी पुलिस ने बुजुर्ग से ऐसे पैसे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 11:56 AM IST

फर्जी पुलिस अधिकारी ने की ऑनलाइन ठगी (ETV BHARAT)

बालाघाट। जिले में पिछले एक महीने में विदेश से आया तोहफा प्राप्त करने, बेटे को दुष्कर्म के मामले से बचाने पुलिस, क्राइम ब्रांच और सीबीआई अधिकारी बनकर धमकी देकर पैसे ऐंठने के मामले बढ़े हैं. महीने भर में ही इस तरह के करीब पांच से छह मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला एक युवक से जुड़ा हुआ है, जिन्हें झूठे केस में फंसाने और इससे बचाने के नाम पर ठगों ने न सिर्फ पीड़ितों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उनकी गाढ़ी कमाई भी ऐंठ ली. जिसके बाद पीड़ित युवक ने कोतवाली स्थित साइबर नोडल शाखा में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस वाला बनकर किया कॉल

जानकारी के अनुसार, उकवा निवासी 25 वर्षीय निखित कुरैशी एक टेलीकाम कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने शनिवार को साइबर नोडल शाखा में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ''उनके पिता मो. हनीफ कुरैशी को शुक्रवार को एक अनजान नंबर से कॉल आया और कॉलर ने खुद को बिरसा पुलिस से होना बताते हुए कहा कि आपके बेटे और उसके कुछ दोस्तों को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अगर उसे बचाना है, तो 60 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो.''

डर गए पिता, बदमाशों के खाते में डाल दिये रुपये

मो. निखित ने बताया कि उनके पिता उकवा में ही पेशे से दर्जी का काम करते हैं. मुझे काम के सिलसिले में अक्सर विभिन्न क्षेत्रों में विजिट करना होता है. शुक्रवार को में दमोह गया हुआ था. इसी बीच पिता को पुलिस के नाम पर फर्जी कॉल आया. पुलिस और बेटे का दुष्कर्म में नाम सुनने से पिता डर गए. पिता ने पुलिस को बेटे से बात कराने कहा तो ठग ने बेटे का फोन जब्त होने की जानकारी देते हुए बात कराने से इंकार कर दिया. फर्जी पुलिस और पिता के बीच चल रही बातचीत के बीच बेटे की हू-ब-हू आवाज सुनाई पड़ने के कारण पिता इस धोखाधड़ी को सच मान बैठे. मो. हनीफ ने तीन बार में 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद पड़ोसियों ने मो. हनीफ को इस फर्जीवाड़े के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने सायबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Also Read:

'आपके पार्सल में मानव अंग व ड्रग्स निकले हैं, बुरी फंस जाओगी', CBI अफसर बन मेडिकल ऑफिसर से 38 लाख की ठगी - Fake Cbi Officer Cheated 38 Lakh

रीवा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, फर्जी महिला बाल विकास अधिकारी बनकर लाखों ऐंठे - Fake Development Officer Cheated

CBI अधिकरी बता व्यापारी से ऐंठे 2 करोड़ रु, उज्जैन पुलिस का 'जामताड़ा' स्टाइल फ्रॉड पर क्रैक डाउन

पुलिस के लिए चुनौती बने ऑनलाइन ठगी के मामले

प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. नित नए ठगी के पैंतरे अपनाकर सायबर ठग लोगों के खून पसीने की कमाई में सेंध लगाने में कामयाब हो जा रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को साइबर ठगों से सचेत रहने के लिए जागरूक किया जाता रहा है. बावजूद इसके जिले में साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जो कि पुलिस और प्रशासन के लिये एक चुनौती बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details