मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट के जंगलों में हॉक फोर्स पर फायरिंग करने वाले नक्सिलयों की सर्चिंग तेज - balaghat forests naxalites fired

Balaghat encounter naxalites : बालाघाट के जंगलों में हॉक फोर्स व नक्सलियों के बीच 4 दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिंग जारी है. लेकिन उनका सुराग नहीं मिला रहा. पुलिस पर फायरिंग करने वाले नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

Balaghat encounter naxalites
हॉक फोर्स पर फायरिंग करने वाले नक्सिलयों की सर्चिंग तेज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 12:54 PM IST

बालाघाट।बालाघाट पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक नक्सलियों पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है. बीते 8 फरवरी की सुबह चकरवाहा क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई से डरे नक्सली घने जंगलों में फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियारों के साथ ही दैनिक इस्तेमाल की सामग्री बरामद की थी.

तीन दर्जन से अधिक नक्सिलयों के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस ने इस मामले में गढ़ी थाना में नक्सली कबिर उर्फ सुरेन्द्र, राकेश ओडी, साजन्ती, ममता उर्फ रामाबाई, हिडमा उर्फ नवीन, समर उर्फ राजू, लालसु, राजेश उर्फ मंगू उर्फ दामा, विकास उर्फ अनिल नागपुरे, दीपक उर्फ सुधाकर, प्रेम उर्फ प्रवीण, विश्वा उर्फ पेंटर, रीता उर्फ तुब्बी, संतु उर्फ तीजूराम, रामसिंह उर्फ सम्पत उईके, लखन मरावी, रघु उर्फ शेरसिंह, संगीता उर्फ हिडमे, सविता उर्फ अयाची, चांदनी उर्फ छन्नी, रनिता, सोहन उर्फ विकास, वीरू उर्फ वेंकटेश, अनुराधा उर्फ बसन्ती, मोहन उर्फ केलु, रिंकी उर्फ रोजा, योगेश, दुर्गेश उर्फ नंदू, लालु, देवसू, जयशीला, मायूर, देवचंद्र उर्फ नरेश, रानो उर्फ रम्मी, संगीता उर्फ कविता उर्फ सैवन्ती पंद्रे, जानकी उर्फ लिम्मी उर्फ रीना सोमा जोरे, रोशन उर्फ सोमाजी, सुभाष, सिंधु गावाडे, नागसू उर्फ गोलु, मैनी उर्फ सुमैती, रमेश, रवि, मल्लेश, ईमला और चंदू धारा 307, 147, 148, 120 बी भादंवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट, 13(1), (ए), 13(1)(बी) के तहत अपराध पंजीबद्व कर जांच शुरू कर दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुठभेड़ के बाद मौके से नक्सिलयों की सामग्री बरामद

गौरतलब हो कि जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रनवाही, मराडबरा, पटवा, सूपखार के जंगली क्षेत्र में माओवादी नक्सलियों और कोबरा 207 और हॉक फोर्स की संयुक्त टीम के बीच 8 फरवरी की प्रातः 8.30 से 9 बजे के बीच चकरवाहा जंगली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच 10 से 15 राउंड फायर किए गए. जिसके बाद माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से नक्सलियों के कुकर बम, नक्सल टैंट, बैटरी, वायर, दवाइयां, कुल्हाड़ी, खाना बनाने के बर्तन, तिरपाल सहित भारी मात्रा में दैनिक सामग्री बरामद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details