मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में 28 जवानों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, जानिए वजह - Balaghat Out of Turn Promotion

बालाघाट जिले के केराझरी जंगल में दो हार्डकोर नक्सलियों को मारने वाले 28 जवानों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया है. बालाघाट पहुंचे सीएम ने कहा कि सरकार जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है.

BALAGHAT OUT OF TURN PROMOTION
बालाघाट में 28 जवानों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 6:36 PM IST

बालाघाट।बीते दिनों बालाघाट जिले में अपनी जान की बाजी लगाकर हार्डकोर नक्सलियों को यमलोक पहुंचाने वाले 28 जवानों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया है. बालाघाट पहुंचे सीएम ने पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित किया. बता दें कि बीते 1 अप्रैल को लांजी थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों और 2 कुख्यात नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी.

बालाघाट में 28 जवानों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (Etv Bharat)

28 जवान को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

29 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव बालाघाट के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रवास पर रहे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मुठभेड़ में शामिल हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल के 28 जवानों से बातचीत की. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का तमगा पहनाया. मुख्यमंत्री ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि ''बालाघाट जिले में 28 जवानों ने जान की बाजी लगाते हुए शौर्य पराक्रम और पुरूषार्थ के साथ जो मुकाम हासिल किया है, सरकार ने उनको गौरवान्वित करने का काम किया है. ऐसे जवानों को मैं बधाई देना चाहूंगा, जिला पुलिस बल सहित प्रदेश के सभी अधिकारी को बधाई देना चाहूंगा.''

बालाघाट में 28 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (ETV Bharat)

'जवानों के साथ खड़ी है सरकार'

मोहन यादव ने आगे कहा कि ''जिस प्रकार से बालाघाट या आसपास के क्षेत्र में हमारी फोर्स ने सक्रियता दिखाते हुए नक्सली मूवमेंट को कवर किया है. हार्डकोर नक्सलियों को मारा है और कई आत्मसपर्ण कराने का काम कर रहे हैं. ऐसी जन हितैशी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र का विकास भी बराबर कर रहें हैं और देश व समाज विरोधी गतिविधियों को पनपने नहीं देगें. मुझे इस बात का संतोष है कि लगातार हमारी सरकार इस दिशा में गंभीर है और नित नये कीर्तिमान बनाकर अपनी पकड़ मजबूत बना रही है. सरकार जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है.''

ये भी पढ़ें:

कुख्यात नक्सली कमांडर दामा उर्फ सुजान सिंह मरकाम की मौत, शिनाख्ती के लिए क्यों पड़ी DNA टेस्ट की जरूरत

बालाघाट में चुनाव से पहले पुलिस ने तोड़ी नक्सलवाद की कमर, दो नक्सलियों का 'काम तमाम'

बीते 2 सालों में मारे गए 12 नक्सली

आपको बता दें कि बीते 2 सालों में जवानों ने 12 कुख्यात इनामी नक्सली मार गिराए हैं. पिछले 5 सालों की बात करें तो कुल 17 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है. जिसके बाद से बालाघाट में नक्सलवाद की पूरी तरह से कमर टूट चुकी है. बहरहाल जवानों के शौर्य पराक्रम और पुरुषार्थ को गौरवान्वित करते हुए सीएम ने 28 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया. इस अवसर पर उनके परिजन भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details