बालाघाट।बीते दिनों बालाघाट जिले में अपनी जान की बाजी लगाकर हार्डकोर नक्सलियों को यमलोक पहुंचाने वाले 28 जवानों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया है. बालाघाट पहुंचे सीएम ने पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित किया. बता दें कि बीते 1 अप्रैल को लांजी थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों और 2 कुख्यात नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी.
28 जवान को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
29 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव बालाघाट के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रवास पर रहे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मुठभेड़ में शामिल हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल के 28 जवानों से बातचीत की. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का तमगा पहनाया. मुख्यमंत्री ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि ''बालाघाट जिले में 28 जवानों ने जान की बाजी लगाते हुए शौर्य पराक्रम और पुरूषार्थ के साथ जो मुकाम हासिल किया है, सरकार ने उनको गौरवान्वित करने का काम किया है. ऐसे जवानों को मैं बधाई देना चाहूंगा, जिला पुलिस बल सहित प्रदेश के सभी अधिकारी को बधाई देना चाहूंगा.''
'जवानों के साथ खड़ी है सरकार'
मोहन यादव ने आगे कहा कि ''जिस प्रकार से बालाघाट या आसपास के क्षेत्र में हमारी फोर्स ने सक्रियता दिखाते हुए नक्सली मूवमेंट को कवर किया है. हार्डकोर नक्सलियों को मारा है और कई आत्मसपर्ण कराने का काम कर रहे हैं. ऐसी जन हितैशी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र का विकास भी बराबर कर रहें हैं और देश व समाज विरोधी गतिविधियों को पनपने नहीं देगें. मुझे इस बात का संतोष है कि लगातार हमारी सरकार इस दिशा में गंभीर है और नित नये कीर्तिमान बनाकर अपनी पकड़ मजबूत बना रही है. सरकार जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है.''