बलरामपुर: धर्मिक स्थलों में से एक बच्छराज कुंवर धाम में पुजारी को धमकी दिए जाने की शिकायत की है. मंदिर के पुजारी के मुताबिक उसे मंदिर में शंख बजाने से कुछ लोगों ने मना किया. और तो और जब उसने पूजा पाठ करने की कोशिश की तो एक शख्स ने उसे त्रिशूल लेकर मंदिर में दौड़ाया. किसी तरह से उसने अपनी जान बचाई. पुजारी का कहना है कि उसने स्थानीय पुलिस से शिकायत की. कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से मिलकर शिकायत की है.
मंदिर के पुजारी को त्रिशूल लेकर दौड़ाया: बलरामपुर एसपी से मिलकर पुजारी ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुजारी का कहना है कि धमकी और त्रिशूल लेकर दौड़ाए जाने से वो काफी डरा हुआ है. डर के चलते तीन चार दिनों से हनुमान मंदिर और राधाकृष्णा मंदिर में पूजा पाठ भी नहीं हुई है. पुजारी का कहना है कि स्थानीय थाने के टीआई को पहले शिकायत की गई लेकिन अबतक कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है.