छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैगा ने पुजारी को त्रिशूल लेकर दौड़ाया, बलरामपुर के प्रसिद्ध बाबा बच्छराज कुंवर धाम की घटना - BAIGA CHASED PRIEST WITH TRIDENT

स्थानीय पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तब पुजारी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा.

Baiga chased priest with trident
पुजारी ने एसपी से की शिकायत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2025, 9:04 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 7:49 AM IST

बलरामपुर: धर्मिक स्थलों में से एक बच्छराज कुंवर धाम में पुजारी को धमकी दिए जाने की शिकायत की है. मंदिर के पुजारी के मुताबिक उसे मंदिर में शंख बजाने से कुछ लोगों ने मना किया. और तो और जब उसने पूजा पाठ करने की कोशिश की तो एक शख्स ने उसे त्रिशूल लेकर मंदिर में दौड़ाया. किसी तरह से उसने अपनी जान बचाई. पुजारी का कहना है कि उसने स्थानीय पुलिस से शिकायत की. कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से मिलकर शिकायत की है.

मंदिर के पुजारी को त्रिशूल लेकर दौड़ाया: बलरामपुर एसपी से मिलकर पुजारी ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुजारी का कहना है कि धमकी और त्रिशूल लेकर दौड़ाए जाने से वो काफी डरा हुआ है. डर के चलते तीन चार दिनों से हनुमान मंदिर और राधाकृष्णा मंदिर में पूजा पाठ भी नहीं हुई है. पुजारी का कहना है कि स्थानीय थाने के टीआई को पहले शिकायत की गई लेकिन अबतक कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है.

बैगा ने पुजारी को त्रिशूल लेकर दौड़ाया (ETV Bharat)

जिस शख्स ने मुझे त्रिशूल लेकर दौड़ाया है उसे कुछ लोगों ने भड़काया था. आरोपी ने मंदिर में घुसकर मुझे गाली गलौच कर रहा था. स्थानीय पुलिस ने जब कोई एक्शन नहीं लिया तब मैं यहां एसपी से शिकायत करने आया हूं. - संतोष पाठक, पुजारी

थाना प्रभारी की सफाई:इस संबंध में चलगली थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. पुलिस उस विवाद के पीछे की वजह की जांच कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर से कांग्रेस नेता गिरफ्तार, नासीर अली पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप
छत्तीसगढ़ की महिला पुजारी, बाबा रामदेवजी मंदिर में पिछले आठ सालों से करा रही हैं पूजा - FIRST WOMAN PUJARI OF RAIPUR
बिलासपुर में पुजारी के घर से करोड़ों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - robbery from Pujari house Bilaspur
Last Updated : Jan 6, 2025, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details