उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में जंगली जानवरों के साथ तेंदुए का भी आतंक, 2 बच्चों समेत 4 लोगों पर हमला - terror of wolf in bahraich - TERROR OF WOLF IN BAHRAICH

बहराइच में जंगली जानवरों की दहशत है. कुछ दिन थमने के बाद फिर से दो बच्चों पर जानवरों ने हमला कर दिया. घायल बच्चों का मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है. वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. Wolf Attack in Bahraich

बहराइच में फिर भेड़िया की दस्तक.
बहराइच में फिर भेड़िया की दस्तक. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 12:41 PM IST

बहराइच :हरदी थाना क्षेत्र के गांवों में जंगली जानवरों ने दहशत फैला रखी है. गुरुवार रात दो बच्चों पर हमला हुआ है. घायल बच्चों को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं जानवर की दस्तक की सूचना मिलने पर गांव पहुंचे वन अधिकारियों ने जायजा लिया. हालांकि अभी भेड़िया होने की पुष्टि नहीं हो सकी है. बहरहाल ग्रामीणों ने ऐहतियातन फिर से गांव में पहरेदारी करने का निर्णय लिया है. वहीं तेंदुए के हमले के भी मामले सामने आने लगे हैं.

हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव निवासी आरुष (6 माह) पुत्र रमेश अपनी मां फूलमती के साथ तीन दिन पहले ननिहाल घूमनी गांव आया था. फूलमती गुरुवार रात ढाई बजे अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. तभी रात दो बजे जंगली जानवर आया. वह बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगा. फूलमती ने बेटे को अपनी तरफ खींचने के सात ही शोर मचा दिया. इसके बाद परिजन दौड़ पड़े और आसपास के लोग भी पहुंचे गए. शोरगुल सुनकर जंगली जानवर खेतों की ओर भाग गया. जानवर के हमले के नौनिहाल लहूलुहान हो गया है. उसका मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है.

बहराइच में फिर भेड़िया ने दी दस्तक ! (Video Credit : ETV Bharat)

इसके अलावा हरदी थाना के ही क्षेत्र के ग्राम नकहा निवासी ममता (5) पुत्री तीरथ अपनी बहन के साथ सो रही थी. रात ढाई बजे के आसपास किसी जंगली जानवर ने हमला कर उस घायल कर दिया. परिजनों के शोर मचाने पर जानवर बालिका को छोड़कर चला गया. जंगली जानवर के हमले को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीण भेड़िया होने की बात कह रहे हैं. हालांकि डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा था. परिजनों से पूछताछ के बाद जांच की गई. परिजनों ने किसी जंगली जानवर की बात कही है, लेकिन भेड़िया होने की पुष्टि नहीं की है. एक स्थान पर कुत्तों के निशान पाए गए हैं. वन कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है.

घर में सो रही बालिका पर तेंदुए ने किया हमला हालत गंभीर : तराई क्षेत्र कहे जाने वाले बहराइच जिले की सीमा नेपाल से भी मिली है. इसलिए नेपाल के जंगल से भी जानवर बहराइच के कर्तनीय घाट की तरफ आ जाते हैं. इसको लेकर वन विभाग चिंतित रहता है. बिछिया के कतर्निया घाट वन क्षेत्र के सुजौली रेंज अंतर्गत सुजौली के अयोध्या पुरवा गांव में वसीम के घर गुरुवार की रात को तेंदुआ घुस गया. उनसे घर में सो रही 13 वर्षीय बालिका सायबा पर हमला कर दिया. शोर सुनकर लोग दौड़े तो तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया. वहीं धर्मापुर रेंज के हरखापुर गांव में तेंदुए ने किसान मधु सूदन (35) पुत्र राम कुमार पर हमला कर दिया. हालत गंभीर होने पर रात नौ बजे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : बहराइच में ढाई साल की बच्ची को खा गया भेड़िया, मां के पास सो रही थी मासूम, मुंह में दबाकर भागा, घर से 1 KM दूर मिली लाश, अब तक 10 लोगों की ले चुका जान - Bahraich cannibal Wolf Terror

यह भी पढ़ें : यूपी में जंगली जानवरों का आतंक; अब हमीरपुर के गांव में घुसा लकड़बग्घों का झुंड, 25 भेड़ों को मार डाला - Wild Animals Terror in UP

ABOUT THE AUTHOR

...view details