लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहराइच हिंसा के मृतक रामगोपाल के परिजनों ने मंगलवार को मुलाकात की. जिसके बाद रामगोपाल के भाई किशन ने कहा कि, हमें मुख्यमंत्री जी से वह सब कुछ मिला है, जिसकी हमें जरूरत थी. पूरे परिवार को यह भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा. सीएम योगी से मृतक रामगोपाल मिश्र के पिता, माता, पत्नी और भाई ने महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ मुलाकात किया. इस दौरान सीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया कि, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने मृतक रामगोपाल मिश्र के परिजनों को 10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही आवास, शौचालय और आयुष्मान सहित सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए.
वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मृतक रामगोपाल के चचेरे भाई किशन मिश्र ने कहा कि, सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आवास, शौचालय और 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जो आश्वासन उन्होंने दिया है, हम उससे संतुष्ट हैं.