उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच हिंसा 48 घंटे बाद; बवाल में मारे गए युवक के परिजन सीएम योगी से मिले, तत्काल 10 लाख देने की घोषणा, सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश - BAHRAICH BIOLENCE LATEST UPDATES

बहराइच हिंसा 48 घंटे बाद के हालात.
बहराइच हिंसा 48 घंटे के हालात. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Oct 15, 2024, 3:08 PM IST

बहराइच: यूपी के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के समय हुए बवाल को लेकर भड़की हिंसा के बाद पूरे क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है. हिंसा की आग में रामपुरवा चौकी, महाराजगंज और महसी तहसील का करीब 20 किलोमीटर का क्षेत्र जल रहा है. रामपुरवा चौकी, महाराजगंज और महसी में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं. स्कूल-कॉलेज और बाजार दो दिन से बंद, आज मंगलवार को भी बंद रखे गए हैं. यूपी पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बहराइच में कैंप कर रखा है. इंटरनेट सेवाएं सोमवार से बंद हैं. इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में आधार कार्ड देखकर ही लोगों को एंट्री दी जा रही है. दो दिन रविवार और सोमवार को रामपुरवा चौकी, महाराजगंज और महसी क्षेत्र में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. इसके बाद इन इलाकों के ज्यादातर घरों से पुरुष गायब हैं. पुलिस ने आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज देखने शुरू कर दिए हैं. बवाल में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के गांव रेहुवा मंसूर में किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है. इस बीच राम गोपाल मिश्रा के परिवार के लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उनके साथ भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी थे. बहराइच हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें...

LIVE FEED

9:20 PM, 15 Oct 2024 (IST)

सीएम योगी से मुलाकात के बाद मृतक के परिजनों ने जताई संतुष्टि

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहराइच हिंसा के मृतक रामगोपाल के परिजनों ने मंगलवार को मुलाकात की. जिसके बाद रामगोपाल के भाई किशन ने कहा कि, हमें मुख्यमंत्री जी से वह सब कुछ मिला है, जिसकी हमें जरूरत थी. पूरे परिवार को यह भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा. सीएम योगी से मृतक रामगोपाल मिश्र के पिता, माता, पत्नी और भाई ने महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ मुलाकात किया. इस दौरान सीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया कि, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने मृतक रामगोपाल मिश्र के परिजनों को 10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही आवास, शौचालय और आयुष्मान सहित सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए.

वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मृतक रामगोपाल के चचेरे भाई किशन मिश्र ने कहा कि, सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आवास, शौचालय और 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जो आश्वासन उन्होंने दिया है, हम उससे संतुष्ट हैं.

3:04 PM, 15 Oct 2024 (IST)

सीएम योगी बोले, बख्शे नहीं जाएंगे बहराइच के गुनहगार; परिवार को 10 लाख की मदद

लखनऊ: रामगोपाल मिश्रा के परिवार वालों को सीएम योगी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. आधे घंटे की मुलाकात में मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों की हर बात को गंभीरता से सुना और उन्हें न्याय का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो भी जिम्मेदार होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. पीड़ित परिवार की जो भी आवश्यकता होगी सरकार उसे पूरा करेगी. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी. जो भी परिवार की जरूरत है उसके लिए सरकार उनके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रामगोपाल मिश्रा के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते महसी विधायक सुरेश्वर सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

2:33 PM, 15 Oct 2024 (IST)

राम गोपाल मिश्रा की पत्नी बोलीं, आरोपियों को तड़पा-तड़पा कर मारा जाए

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए पहुंचे राम गोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ मिश्रा, माता और पत्नी रोली मिश्रा ने मीडिया के सामने आपना दर्द बयां किया. पत्नी रोली मिश्रा ने कहा, हमें खून के बदले खून चाहिए. जैसे मेरे पति को तड़पा-तड़पा कर मारा गया वैसे ही उन लोगों को भी मारा जाए, तब जाकर हमें चैन मिलेगा. मेरे पति की आत्मा को शांति मिलेगी. आरोपियों का घर-परिवार नष्ट होना चाहिए.

मीडिया से बात करतीं राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा. (Video Credit; ETV Bharat)

1:32 PM, 15 Oct 2024 (IST)

बवाल में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार वाले सीएम योगी से मिले

बवाल में जान गंवाने वाले युवक राम गोपाल मिश्रा के परिवार वाले मंगलवार की दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. परिवार वालों के साथ महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी थे. परिवार वालों की सीएम योगी से करीब आधे घंटे बात हुई. इसमें उन्होंने राम गोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले और उसके परिवार वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.

राम गोपाल मिश्रा के परिवार वाले सीएम योगी से मुलाकात करते हुए. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:12 AM, 15 Oct 2024 (IST)

गोपाल मिश्रा का भाई बोला, हत्यारों का हो एनकाउंटर, बस सीएम से यही गुहार है

बहराइच: बवाल में मारे गए युवक गोपाल मिश्रा के भाई किशन मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से उनके भाई की हत्या की गई है, हत्यारों को भी वैसे ही एनकाउंटर में मार गिराना चाहिए. उनकी मुख्यमंत्री से बस यही मांग है. जब उनके भाई को गोली लगी तो वह भी मौके पर मौजूद थे. भाई का शव उठाते हुए जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कृष्ण मिश्रा स्वयं मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि गोली मारने वालों को अपनी आंख से देखा है. प्लास से उसके नाखून उखाड़े गए हैं और एक नहीं 10-15 गोली मारी गई हैं. सरकार से बस न्याय चाहते हैं. कृष्ण ने बताया कि उसके भाई रामगोपाल मिश्रा की तीन माह पहले ही शादी हुई थी और अब सब कुछ बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद है कि उनके परिवार को न्याय देंगे.

राम गोपाल मिश्रा के परिवार वाले सीएम योगी से मुलाकात करते हुए. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:04 AM, 15 Oct 2024 (IST)

बहराइच की घटना के लिए मायावती ने सरकार को माना जिम्मेदार

लखनऊ: बहराइच हिंसा को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि यूपी के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिन्ताजनक है. ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं, बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए जिससे मामला गंभीर न होकर शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे. त्योहार कोई भी व किसी मजहब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है. ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी है. अगर ऐसी जिम्मेदारी निभाई गई होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती. सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार को घेरा. (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Oct 15, 2024, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details