उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 8 लोग बीमार, स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज - Bahraich food poisoning - BAHRAICH FOOD POISONING

बहराइच में गाय के दूध की अरुणी खाकर एक ही परिवार के 8 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. उल्ट-दस्त होने पर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

सभी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.
सभी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 1:10 PM IST

बहराइच :जरवल में एक ही परिवार के 8 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के बाद सभी की हालत स्थिर है. बुधवार की रात सभी ने फेंउसा (गाय के बच्चा जन्मने के बाद का पहला दूध) खाया था. इसके बाद कुछ ही देर में सभी की तबीयत बिगड़ने लगी.

जरवल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तपेसिपाह के मजरा गुलाम पुरवा में ननकऊ पुत्र राम आसरे परिवार समेत रहते हैं. बुधवार की सुबह उनकी गाय ने बछड़े को जन्म दिया. इसके बाद गाय ने पहली बार दूध दिया. परिवार के लोगों ने अरुणी (फेंउसा) बना कर रख दिया. इस दूध को कोलोस्ट्रम भी कहा जाता है. रात में परिवार ने खाना खाया. खाने के साथ सभी ने अरुणी भी खा ली. इसके बाद रात के 12 बजे सभी को उल्टी और दस्त होने लगे.

एक के बाद एक करके सभी की हालत बिगड़ती जा रही थी. ननकऊ (50) पुत्र राम आसरे, पोता रंजीत (12) पुत्र राजू, सुहानी (12) पुत्री राकेश कुमार, सत्यम (9) पुत्र राकेश, शुभि (9) पुत्री राजू, संजीत कुमार (7) राजू और संजू देवी (35) पत्नी राजू समेत आठ लोग बीमार हुए हैं.

पड़ोस के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी गई. 108 एम्बुलेंस के ईएमटी अखिलेश पाल और पायलट मदन चंद्र सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद लेकर पहुंचे. वहां सभी का उपचार शुरू किया. चिकित्सकों के अनुसार इलाज के बाद सभी की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें :हवाई पट्टी में घुसकर हेलीकॉप्टर का पार्ट खोल ले गए, पायलट को धमकाया, कहा- हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details