राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, दो महिलाओं सहित युवक गिरफ्तार - 3 ARRESTED IN MURDER CASE

बहरोड़ में नाले में युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है.

3 Arrested in murder case
ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा (ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 7:23 PM IST

बहरोड़: कस्बे के डीएसपी ऑफिस के पास दो दिन पहले युवक की हत्या कर शव नाले पर डाल कर फरार होने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित युवक को गिरफ्तार किया है. बहरोड़ थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि शनिवार की रात को बहरोड़ डिप्टी कार्यालय के पास दो महिलाएं और एक युवक शव को टैम्पू में रखकर लाए. पहले नाले में गद्दा नीचे डाला और उसके बाद मृतक का शव डाल कर उस पर रजाई रखकर फरार हो गए थे. मृतक युवक हरियाणा का रहने था.

प्रेम प्रसंग में की युवक की हत्या (ETV Bharat Behror)

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के हरियाणा निवासी चाचा बलजीत चौधरी ने मामला दर्ज कराया कि उसका भतीजा राहुल जाट करीब तीन साल से कोमल पुत्री रतन लाल बाल्मीकि के साथ रिलेशनशिप में था. वह प्रेमिका की मां रेखा देवी के साथ बहरोड़ के वाल्मीकि मोहल्ले में रह रहा था. मृतक राहुल अपनी प्रेमिका कोमल से अनबन होने के कारण करीब 5 दिन पहले बहरोड़ आया था. जिसकी लाश शनिवार की रात को हाइवे पर मिली थी. मामले में पुलिस ने आरोपी रेखा देवी पत्नी रतनलाल वाल्मीकि, कोमल पुत्री रतन लाल, राजकुमार पुत्र रूपचंद वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:साजिश कर पत्नी ने कराई प्रेमी जीजा से पति की हत्या, गिरफ्तारी के बाद सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई - BLIND MURDER CASE EXPOSED

पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए की हत्या:थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की प्रेमिका के संबंध नए युवक से हो गए थे और राहुल अपनी प्रेमिका और उसके परिवार पर दबाव बना रहा था. जिसके कारण आरोपी कोमल उसकी मां और नए प्रेमी ने राहुल का गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही वारदात वाली रात को किराए पर टैम्पू बुलाया. टैम्पू चालक को कहा कि घर का सदस्य बीमार है और उसे अस्पताल ले जाना है. जिसके बाद शव को टैम्पू में रख रात में ही नाले पर डाल फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details