झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड कार्यालय में धूल फांक रही मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिका, उप प्रमुख ने जताई नाराजगी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Negligence in voter awareness campaign in Giridih. गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में मतदाता जागरुकता के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिका की हजारों प्रतियां धूल फांक रही हैं. मामले में उप प्रमुख ने जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-April-2024/jh-gir-01-laparwahi-pkg-jhc10019_26042024163335_2604f_1714129415_108.jpg
Negligence in voter awareness campaign in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 28, 2024, 2:20 PM IST

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में धूल फांक रही मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिका और जानकारी देते उप प्रमुख.

गिरिडीह: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुछ राज्यों में वोटिंग कम हुई है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं. इसके तहत कहीं मतदाता जागरुकता आभियान का आयोजन किया जा रहा तो कहीं रन फोर वोट का आयोजन किया जा रहा है. जिसका सीधा मकसद मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है, ताकि चुनाव के दिन लोग अपने घरों से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करें. लेकिन कई जगह प्रशासन की उदासीनता नजर आ रही है.

बगोदर प्रखंड में मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिका फांक रही धूल

वोटरों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से मतदाता मार्गदर्शिका नामक पुस्तिका प्रखंडों को उपलब्ध कराई गई है. जिसका वितरण किया जाना है, लेकिन बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उक्त पुस्तिका की प्रतियां धूल फांक रही हैं. कार्यालय के ऊपरी तल पर जाने की सीढ़ी के पास पुस्तिका का ढेर लगा हुआ है. ढेर में बुक की हजारों प्रतियां हैं.

उप प्रमुख ने प्रशासन के रवैये पर जताई नाराजगी

उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने प्रशासन के इस रवैये पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि उक्त पुस्तिका ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने के लिए भेजी गई है, ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके, लेकिन यहां तो उल्टा ही दिख रहा है. सीढ़ी के पास पुस्तिका का ढेर लगा हुआ है जो धूल फांक रही है. उन्होंने ऐसे गैर जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिका में दी गई है अहम जानकारी

मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिका कुल 12 पेज का है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पुस्तिका जारी की गई है. जिसमें मतदान से संबंधित कई तरह की जानकारी दी गई है. इसमें मतदाता सूची में नाम खोजने, निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर, वोटर हेल्प लाइन एप, मतदाता के रूप में नाम प्रविष्टि की जानकारी, पोस्टल बैलट की जानकारी, मतदान का दिन, मतदान की प्रक्रिया, वोट डालने की जानकारी, मतदाता प्रतिज्ञा आदि की जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें-

उग्रवाद प्रभावित बूथों पर पहुंचे एसपी, सुरक्षा दुरुस्त करने का निर्देश, बच्चों को दी टॉफी, लोगों से मतदान करने की अपील - Lok Sabha Election 2024

शत - प्रतिशत मतदान को ले प्रशासन ने झोंकी ताकत, गिरिडीह में रन फॉर वोट का आयोजन - Lok Sabha Election 2024

उग्रवादियों के गढ़ में शांतिपूर्ण होगा मतदान, पीरटांड के क्रिटिकल बूथ तक पहुंचे पुलिस कप्तान, सुरक्षा की फूल फ्रूफ प्लानिंग - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details