गिरिडीह: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुछ राज्यों में वोटिंग कम हुई है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं. इसके तहत कहीं मतदाता जागरुकता आभियान का आयोजन किया जा रहा तो कहीं रन फोर वोट का आयोजन किया जा रहा है. जिसका सीधा मकसद मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है, ताकि चुनाव के दिन लोग अपने घरों से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करें. लेकिन कई जगह प्रशासन की उदासीनता नजर आ रही है.
बगोदर प्रखंड में मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिका फांक रही धूल
वोटरों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से मतदाता मार्गदर्शिका नामक पुस्तिका प्रखंडों को उपलब्ध कराई गई है. जिसका वितरण किया जाना है, लेकिन बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उक्त पुस्तिका की प्रतियां धूल फांक रही हैं. कार्यालय के ऊपरी तल पर जाने की सीढ़ी के पास पुस्तिका का ढेर लगा हुआ है. ढेर में बुक की हजारों प्रतियां हैं.
उप प्रमुख ने प्रशासन के रवैये पर जताई नाराजगी
उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने प्रशासन के इस रवैये पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि उक्त पुस्तिका ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने के लिए भेजी गई है, ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके, लेकिन यहां तो उल्टा ही दिख रहा है. सीढ़ी के पास पुस्तिका का ढेर लगा हुआ है जो धूल फांक रही है. उन्होंने ऐसे गैर जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.