बागपत: छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज भेजने पर बागपत में बवाल हो गया. छात्रा का भाई और उसका दोस्त जब छात्रों को समझाने गए तो छात्र ने इन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से छात्रा का भाई और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र महीने भर से छात्रा को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज रहा था. गुरुवार को छात्रा का भाई अपने दोस्त के साथ मामले में बात करने के लिए छात्रों से मिलने गया था. तभी छात्रों के साथी भी वहां आ गए. मामला गर्म होने पर छात्र पक्ष के लोगों ने छात्रा के भाई और दोस्त को गोली मार दी.
गोली लगने से छात्रा का भाई और उसका दोस्त घायल हो गए. जिनको बड़ौत के अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष के युवक ने बताया कि हमारे दोस्त की बहन को पिछले एक महीने से छात्र मैसेज भेज रहा था. उसी का निपटारा करने गए थे.