उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल के दोस्त ने छात्रा को सोशल साइट पर किया गंदा मैसेज, भाई समझाने गया तो मार दी गोली - दो छात्रों को मारी गोली

School Student Shot in Baghpat: छात्रा का भाई और उसका दोस्त जब छात्रों को समझाने गए तो छात्र ने इन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से छात्रा का भाई और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 4:44 PM IST

बड़ौत में हुई घटना के बारे में बताते सीएचसी के डॉ. विजय कुमार और सीओ सविरतन गौतम.

बागपत: छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज भेजने पर बागपत में बवाल हो गया. छात्रा का भाई और उसका दोस्त जब छात्रों को समझाने गए तो छात्र ने इन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से छात्रा का भाई और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र महीने भर से छात्रा को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज रहा था. गुरुवार को छात्रा का भाई अपने दोस्त के साथ मामले में बात करने के लिए छात्रों से मिलने गया था. तभी छात्रों के साथी भी वहां आ गए. मामला गर्म होने पर छात्र पक्ष के लोगों ने छात्रा के भाई और दोस्त को गोली मार दी.

गोली लगने से छात्रा का भाई और उसका दोस्त घायल हो गए. जिनको बड़ौत के अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष के युवक ने बताया कि हमारे दोस्त की बहन को पिछले एक महीने से छात्र मैसेज भेज रहा था. उसी का निपटारा करने गए थे.

बात करने के दौरान आरोपी छात्र के दो साथी मौके पर आ गए और तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी. जिसमें उसे और उसके साथी को गोली लगी है. गोली लगने से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में दोनों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा में एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. सीओ सविरतन गौतम ने बताया कि थाना बड़ौत के गांव में दो पक्ष में मारपीट हुई है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी हैं.

ये भी पढ़ेंः भाजपा महिला नेता की बेटी की आत्महत्या का मामला; रामपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details