उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत Polling Updates; शाम 5 बजे तक 50.67 फीसदी हुआ मतदान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बागपत लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान (Lok Sabha Election 2024) शुरू हुआ. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 5:35 PM IST

बागपतःबागपत लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह सात बजते ही मतदाता बूथों की ओर रुख करने लगे हैं. चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी है. मतदाताओं के लिए आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं. इस बार इस सीट पर सभी दलों के बीच कड़ा मुकाबला है. दोपहर तीन बजे तक बागपत का मतदान प्रतिशत 42.92 % रहा. विधानसभा वार बात करें तो छपरौली विधानसभा में 43 .38%, बड़ौत विधानसभा में 40 .26%, बागपत विधानसभा में 38 .82 % मतदान हो चुका है. शाम पांच बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 50.67 फीसद मतदान हुआ है. जिसमें छपरौली 49 .5, बड़ौत 48.52 और बागपत विधानसभा 54 फीसदी मतदान हुआ.

aa

घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हे ने डाला वोट: बागपत के केहरका गांव में दूल्हे ने घोड़ी चढ़ने से पहले बूथ पर जाकर मतदान किया. केहरका के सुमित पांचाल की शुक्रवार को शादी है. बारात जाने की तैयारी चल रही थी. सुमित ने घोड़ी चढ़ने से पहले बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला

बागपत के सिंघावली थाना इलाके में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्जवल की पुलिस से हाथापाई हो गई. एजेंट की शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी पुलिस. हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है . जिले के सिंघावली थाना क्षेत्र के चोर मऊ का वीडियो बताया जा रहा है.

सुबह 11 बजे तक जिले में 22.74% मतदान हो चुका है. मतदाता बूथों की ओर रुख कर रहे हैं. जिले में दोपहर एक बजे तक 34.17% मतदान हो चुका है. वोटिंग जारी है.

बता दें कि रालोद-भाजपा गठबंधन के डाॅ. राजकुमार सांगवान चुनाव मैदान में हैं. इसी कड़ी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के अमरपाल शर्मा, बसपा के प्रवीण बंसल भी ताल उम्मीदवार है. कुल 7 प्रत्याशी यहां चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 16.53 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसकी भी पूरी तैयारी की गई है. लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. वहीं, सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने बागपत में परिवार के साथ वोट डाला.

बता दें कि बागपत लोकसभा सीट पर बुधवार को चुनाव प्रचार थम गया था और अब शुक्रवार को मतदान हो रहा है. इससे पहले सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने दिन भर प्रचार किया था और उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा जगहों पर पहुंचे थे. सुबह सात बजते ही बूथों पर मतदान शुरू हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं. गर्मी के मद्देनजर हर बूथ पर मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

प्रत्याशी डॉक्टर राजकुमार ने मेरठ में किया मतदान :पश्चिमी यूपी की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक बागपत लोकसभा सीट से रालोद और भाजपा के साझा प्रत्याशी डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने मेरठ में अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मतदान करने वह यहां पहुंचे हैं. इसके बाद अब अपने लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और इसके लिए देश संकल्पित है.

उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्हें राष्ट्रीय लोकदल ने जहां से प्रत्याशी बनाया है वह चौधरी चरण सिंह के विरासत की सीट है. और चौधरी चरण सिंह के चरणों में बैठकर ही उन्होंने राजनीति सीखी थी. राजकुमार सांगवान अपनी जीत के प्रति भी अस्वस्थ नजर आए उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता पर भरोसा है. उन्हें सेवा करने का अवसर जनता देगी. बता दें कि बागपत लोकसभा क्षेत्र बहुत ही महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र है और यहां से इस बार राष्ट्रीय लोकदल ने पार्टी के साथ कई दशक से जुड़े और पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले दो बार यहां से भाजपा विजय रही थी और इस बार आरएलडी और भाजपा एक साथ हैं.

ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार :बागपत इब्राहिमपुर गाड़ी गांव में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों का कहना है कि 20 साल से गांव में विकास के कार्य नहीं होने से लोग परेशान हैं. इस समस्या की शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की गई, लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. कुछ दिन पहले भी गांव के लोगों ने बैठक कर चेतावनी दी थी कि वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और हुआ भी यही कि आज जब चुनाव शुरू हुआ तो गांव का एक भी मतदाता मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं गया. खंड विकास अधिकारी बड़ोद ग्रामीणों के बीच पहुंचीं और उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण अपने जिद पर अड़े रहे. गांव के लोगों का कहना है कि जब तक विकास कार्य नहीं होंगे, उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक मतदान का बहिष्कार जारी रहेगा. बता दें कि इस गांव में लगभग 2300 लोगों की आबादी है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश के गढ़ इटावा में सीएम योगी बोले- शिवपाल यादव पर मुझे तरस आता है, तो शिवपाल ने दिया करार जवाब

ये भी पढ़ेंः विरासत टैक्स पर मायावती का कांग्रेस पर बड़ा वार, कहा- दागदार विरासत से मुक्ति मुश्किल है

Last Updated : Apr 26, 2024, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details