बागपतः कांग्रेस जिला अध्यक्ष का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. डेढ़ मिनट के वीडियो में यूनुस चौधरी एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने के साथ ही अश्लील बातें भी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में युवती बार-बार कांग्रेस जिला अध्यक्ष को रोक रही है और कहती हुई नजर आ रही है कि 'छोड़ दो...ममा आ जाएगी, ममा आ जाएगी तो जुलूस निकाल देगी'. जबकि कांग्रेस नेता शिकायत न करने की बात कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद तत्काल प्रभाव से युनूस चौधरी को जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. वहीं, पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कर रही है.
आरोप है कि कांग्रेस नेता युवती को आर्थिक मदद करने और नौकरी दिलाने के बहाने के बड़ौत कस्बे में बुलाया था. इसी दौरान आबादी से दूर एक घर में अश्लील हरकत की. फिलहाल पीड़िता की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है. वहीं, कांग्रेस नेता युनूस चौधरी ने एडिटड वीडियो बताया है. इसके साथ ही कहा कि उनको फंसाने के लिए ये वीडियो वायरल किया गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता मनुपाल बंसल का कहना है कि ये लोग घिनौनी करतूत करने से बाज नहीं आ रही हैं. कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों को संरक्षण देती है. बता दें कि युनूस चौधरी की प्रियंका गांधी के साथ फोटो भी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर एक्सपोज होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यूनुस चौधरी को तत्काल प्रभाव से जिलाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है.