बागपत:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. 12वीं यूपी में 2298 विद्यालयों में से करीब ढाई लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें कई छात्रों को सफलता मिली तो, कुछ छात्रों को असफलता मिली. 12वीं की कक्षा में फेल होने के चलते तनाव में आकर एक छात्र ने आत्महत्या कर दी. छात्र की मौत से परिवार में कोहराम है.
मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़ोली गांव का है. जहां पवन का बेटा लक्ष्य पास के ही एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. कल CBSC बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ था. रिजल्ट आने के बाद से ही वह परेशान था. परिवार ने जब उससे परेशानी का कारण पूछा, तो उसने कोई जानकारी नहीं दी. दरअसल, सीबीएसई के 12वीं क्लास में वह फेल हो गया था. जिसके चलते तनाव में आकर बीते शाम लक्ष्य ने आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़े-सीबीएसई 10th 12th रिजल्ट; बारहवीं में 78.25% पास परसेंटेज के साथ प्रयागराज रीजन देश में सबसे फिसड्डी - CBSE 10th 12TH RESULT 2024
परिजनों को लक्ष्य का शव सुबह कमरे में पड़ा मिला. आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद गांव में गम का माहौल है. ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे है. वहीं, छात्र की आत्महत्या के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने मीडिया से भी दुरी बना लीं है. इस मामले पर परिजन कोई भी बात करने के लिए तैयार नहीं है.
इस मामले में बड़ौत कोतवाली प्रभारी संजय शर्मा ने बताया, कि छात्र के आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची थी. मृतक छात्र के परिजनों से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन परिजनों का कहना था, कि वह इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं चाहते. जिसके बाद पुलिस को गांव से वापस लौटना पड़ा.
यह भी पढ़े-CBSE टॉपर टिप्सः शिक्षकों पर विश्वास रखें, कम से कम 3-4 घंटे रोज जरूर पढे़ं, कमजोर विषयों में जी तोड़ मेहनत करें - CBSE 10th Results