बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में बड़ा हादसा, 25 साल पुराना सिमेंटेड स्लाइडर टूटने से आधा दर्जन छात्र दबे - Slider broke in Bagaha school - SLIDER BROKE IN BAGAHA SCHOOL

Bagaha school: बगहा से हादसे की खबर आ रही है. जहां एक स्कूल का सिमेंटेट स्लाइडर टूटने से छह बच्चे दब गये. सभी घायल बच्चों को शिक्षकों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर है. उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

बगहा सरकारी स्कूल का स्लाइडर गिरा
बगहा सरकारी स्कूल का स्लाइडर गिरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 7:20 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक सरकारी स्कूलका जर्जर सिमेंटेड स्लाइडर भरभरा कर गिर गया. स्लाइडर गिरने से छह बच्चे मलवे में दब गये. जिसमें चार छात्रों का सिर फट गया और किसी के सीने की हड्डी टूट गई तो किसी के बांह पर चोट आई है. आनन फानन में शिक्षकों ने निजी सवारी से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक छात्र को गंभीर हालत में जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया है.

बगहा सरकारी स्कूल का टूटा: बताया जा रहा है कि बगहा के नरईपुर मध्य विद्यालय में लंच ब्रेक के समय छात्र सिमेंटेड स्लाइडर पर फिसल रहे थे. तभी खुला भरभराकर गिर पड़ा और बच्चे दब गए. जिसके बाद आनन फानन में विद्यालय के शिक्षक निजी सवारी से घायल छात्रों को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचे. जहां सभी बच्चों का इलाज किया गया. घटना की सूचना पर अभिभावकों में अफरा तफरी मच गई.

बगहा स्कूल का सिमेंटेड स्लाइडर टूटकर गिरा (ETV Bharat)

"छह छात्रों को भर्ती कराया गया. जिसमें दो को मामूली चोट है. चार छात्रों का सिर फटा है. इसमें से एक छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई है. उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है, क्योंकि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा है."-एके तिवारी, अस्पताल उपाधीक्षक

"लंच ब्रेक हुआ तो कुछ बच्चे खेल रहे थे. वहीं कुछ बच्चे स्लाइडर के पास खड़े थे. इसी दौरान जर्जर सिमेंटेड स्लाइडर भरभराकर गिर पड़ा. जिसमें आधा दर्जन बच्चे दब गए और किसी का सिर फूटा तो किसी के हाथ और छाती पर चोट लगी है."- करण कुमार, छात्र

बगहा अस्पताल में इलाज करते डॉक्टर (ETV Bharat)

25 साल पुरान झूला भरभरा कर गिरा: हादसे में 16 वर्षीय छात्र करण कुमार दास सिर बुरी तरह फट गया है और उसकी हालत फिलहाल चिंताजनक है. उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर किया गया है. अभिभावकों ने बताया की जब झूला जर्जर था तो या तो नया झूला बनवाना चाहिए था. बच्चों को उस पर खेलने नहीं देना चाहिए था. 20 से 25 वर्ष पुराने जर्जर स्लाइडर का उपयोग करने से कितना बड़ा हादसा हो गया है. अभिभावक में अफरातफरी का माहौल है.

बगहा अस्पताल (ETV Bharat)

"स्कूल का स्लाइडर पुराना और जर्जर हो चुका था. इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से स्कूल प्रबंधन द्वारा करना चाहिए था. इस मामले की जांच की जाएगी की जर्जर हो चुके स्लाइडर पर किस परिस्थिति में बच्चों को खेलने की छूट दी गई थी. यदि जांच में मामला संदिग्ध पाया जाता है तो दोषी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जानी चाहिए."- भूपेंद्र नाथ तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, बगहा

ये भी पढ़ें

बगहा का अजब सरकारी स्कूल, बारिश में चार महीना लटका रहता है ताला, दूसरे स्कूल में होती है क्लास - BAGAHA SCHOOL

बगहा का अजूबा स्कूल, चार कमरों में दो स्कूल, एक से पांच तक के बच्चे इन हालातों में कर रहे पढ़ाई - Bagaha School

ABOUT THE AUTHOR

...view details