बगहा: बिहार के बगहा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक सरकारी स्कूलका जर्जर सिमेंटेड स्लाइडर भरभरा कर गिर गया. स्लाइडर गिरने से छह बच्चे मलवे में दब गये. जिसमें चार छात्रों का सिर फट गया और किसी के सीने की हड्डी टूट गई तो किसी के बांह पर चोट आई है. आनन फानन में शिक्षकों ने निजी सवारी से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक छात्र को गंभीर हालत में जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया है.
बगहा सरकारी स्कूल का टूटा: बताया जा रहा है कि बगहा के नरईपुर मध्य विद्यालय में लंच ब्रेक के समय छात्र सिमेंटेड स्लाइडर पर फिसल रहे थे. तभी खुला भरभराकर गिर पड़ा और बच्चे दब गए. जिसके बाद आनन फानन में विद्यालय के शिक्षक निजी सवारी से घायल छात्रों को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचे. जहां सभी बच्चों का इलाज किया गया. घटना की सूचना पर अभिभावकों में अफरा तफरी मच गई.
"छह छात्रों को भर्ती कराया गया. जिसमें दो को मामूली चोट है. चार छात्रों का सिर फटा है. इसमें से एक छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई है. उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है, क्योंकि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा है."-एके तिवारी, अस्पताल उपाधीक्षक
"लंच ब्रेक हुआ तो कुछ बच्चे खेल रहे थे. वहीं कुछ बच्चे स्लाइडर के पास खड़े थे. इसी दौरान जर्जर सिमेंटेड स्लाइडर भरभराकर गिर पड़ा. जिसमें आधा दर्जन बच्चे दब गए और किसी का सिर फूटा तो किसी के हाथ और छाती पर चोट लगी है."- करण कुमार, छात्र