बड़वानी।मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन रो रहे हादसों में सैंकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा बड़वानी जिले में रविवार की सुबह देखने को मिला. जिसमें एक ही झटके में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है की मृतकों में पति, पत्नी सहित दो बच्चे शामिल हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
मजदूरी करने महाराष्ट्र जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, बड़वानी जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. बाइक पर एक ही परिवार के चार सदस्य पति पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर महाराष्ट्र मजदूरी करने के लिए जा रहा था. उसी दौरान बड़वानी के ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना घटित हुई और चारों की मौके पर ही मौत हो गई.