बड़वानी।कभी आपने सुना है कि किसी सरकारी स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले सभी छात्र फेल हो गए. अमूमन ऐसा कम ही होता है कुछ पास होते हैं, कुछ फेल होते हैं तो कुछ को सप्लीमेंट्री आती है लेकिन एमपी के बड़वानी जिले के एक स्कूल में शिक्षा विभाग के बिगड़ैल ढर्रे के चलते 12वीं में 85 में से 85 छात्र फेल हो गए. जाहिर सी बात है कि स्कूल में शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाया ही नहीं. रिजल्ट आने पर बच्चों के माता-पिता नाराज हैं. स्कूल पहुंचकर ना केवल उन्होंने प्राचार्य पर जमकर भड़ास निकाली बल्कि स्कूल बंद करने की मांग की है.
12वीं में 85 में से 85 छात्र फेल
12वीं क्लास यानि बोर्ड एग्जाम, इसके चलते हर छात्र शुरू से ही पढ़ाई में मेहनत करता है ताकि अच्छे अंक ला सके और आगे अपना भविष्य बना सके. वहीं परीक्षा परिणाम के साथ एक होड़ सी लगती है किस स्कूल में किसने कितने अंक प्राप्त किए. एमप के बड़वानी जिले के पानसेमल विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलफा में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के सभी छात्र फेल हो गए. यहां 12वीं में 89 छात्रों का एडमिशन है. इनमें से 85 छात्रों ने टेमला परीक्षा केन्द्र जाकर परीक्षा दी थी और रिजल्ट आने पर सभी 85 छात्र फेल हो गए.
करोड़ों का स्कूल भवन, पर्याप्त स्कूल स्टाफ
सरकार ने बेहतर शिक्षा के लिए मलफा गांव में करोड़ों का नया स्कूल भवन बनवाया है. यहां पर्याप्त स्कूल स्टाफ भी है फिर भी 12वीं के सभी 85 बच्चे फेल हो गए. बड़वानी के इस स्कूल ने शिक्षा विभाग के बिगड़ैल ढर्रे की पोल खोल कर रख दी है. पढ़ाई के लिए पर्याप्त स्टाफ होने के बावजूद परीक्षा परिणाम शून्य आना सिस्टम की लापरवाही का सबसे बड़ा उदारहण है. यहां पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.
पालकों और ग्रामीणों में जमकर आक्रोश
रिजल्ट घोषित होने के बाद बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और प्राचार्य से जमकर बहस हुई. गांव वालों ने पूरे स्कूल स्टाफ को सस्पेंड कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. शिक्षकों से साल भर की वेतन वसूली की जाए. पालकों का तो यहां तक कहना है कि टेमला परीक्षा केंद्र में हर साल नकल के चलते बच्चे पास हो जाते थे लेकिन इस साल सख्ती के चलते नकल नहीं हो सकी. इसके चलते कोई भी विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर सका.
'शिक्षक पढ़ाने से बचने ढूंढ़ते हैं नए नए बहाने'
पालक रविंद्र पाटिल का कहना है कि हमारे बच्चे रोज स्कूल जाते हैं लेकिन स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. शिक्षक पढ़ाने से बचने के लिए हर दिन कोई न कोई नया बहाना ढूंढते हैं. कभी कहते हैं बीमार हैं, कभी कहते हैं कि आज चश्मा भूल गए ,कभी सिर दर्द का बहाना बनाते हैं ऐसे कई बहाने रोज बनाते हैं. यहां पढ़ाई होती ही नहीं है. कई बार इसकी शिकायत की लेकिन प्राचार्य भी सुनने को तैयार नहीं रहते. हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.