कुल्लू: भारत की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पहुंची हुई हैं. इस दौरान वह मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी का भी दीदार कर रही हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपनी मां के साथ यहां आई हैं और उन्होंने मनाली के साथ-साथ लाहौल में भी बर्फ के बीच खूब मस्ती की.
मनाली के मंदिरों के किए दर्शन
वहीं, इस दौरान साइना नेहवाल ने माता हिडिंबा के भी दर्शन किए और माता से अपने लिए आशीर्वाद भी मांगा. उन्होंने मनाली के अन्य मंदिरों का भी दौरा किया और विभिन्न मंदिरों में जाकर उनके इतिहास के बारे में भी जानकारी ली. साइना नेहवाल अटल टनल रोहतांग को भी निहारने पहुंची और इसके बाद लाहौल घाटी के सिस्सू और कोकसर में भी गई. जहां पर उन्होंने बर्फ के बीच भी खूब मस्ती की.
सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
साइना नेहवाल अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. जो कई बार बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर चुकी हैं. वहीं, हिमाचल की खूबसूरत वादियों में घूमते हुए साइना नेहवाल ने सोशल मीडिया में भी अपने मनाली व लाहौल के फोटो पोस्ट किए हैं और इन नजारों को स्विट्जरलैंड की तरह खूबसूरत बताया है. साइना नेहवाल मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा कर रही हैं और अपने प्रशंसकों के साथ भी फोटो खिंचवा रही हैं.