बदायूं: नये साल के पहले दिन एसएसपी ऑफिस के गेट पर सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय इलाके के रहने वाले गुलफाम ने आत्मदाह का प्रयास किया था. इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने शहर कोतवाल समेत 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, एक हेड मुहर्रिर को उस के पद से हटाया गया है.
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय मोहल्ले के रहने वाले 35 वर्षीय गुलफाम ने बुधवार 1:15 पर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और गुलफाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया था. पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर हालत में पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची थी. घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल में एएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी और सीओ उझानी मौके पर पहुंचे थे. गंभीर रूप से घायल गुलफाम ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाये थे.