उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में SSP ऑफिस के बाहर आत्मदाह प्रयास मामला; कोतवाल समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, हेड मुहर्रिर को पद से हटाया - BADAUN NEWS

नई सराय मोहल्ले के रहने वाले युवक ने पुलिस पर लगाया था गंभीर आरोप, एसएसपी ने इस मामले में की कार्रवाई

बदायूं में युवक ने SSP ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास
बदायूं में युवक ने SSP ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 10:25 PM IST

बदायूं: नये साल के पहले दिन एसएसपी ऑफिस के गेट पर सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय इलाके के रहने वाले गुलफाम ने आत्मदाह का प्रयास किया था. इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने शहर कोतवाल समेत 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, एक हेड मुहर्रिर को उस के पद से हटाया गया है.

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय मोहल्ले के रहने वाले 35 वर्षीय गुलफाम ने बुधवार 1:15 पर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और गुलफाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया था. पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर हालत में पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची थी. घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल में एएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी और सीओ उझानी मौके पर पहुंचे थे. गंभीर रूप से घायल गुलफाम ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाये थे.

गुलफाम ने आरोप लगाया था कि उसका ई रिक्शा और 2200 छीन लिए और घर में बंधक बनाकर उसे पीटा गया. जिसमें मोहल्ले का वार्ड मेंबर सहित उसके ससुराली शामिल हैं. उसने नगर विधायक पर भी आरोप लगाये थे.

वहीं, मामले पर एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि नई सराय के रहने वाले गुलफाम का अपने ससुरालियों से विवाद चल रहा था. जिसमें विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है. पिछले दिनों गुलफा की सलहज द्वारा एक केस दर्ज किया है. जिसके तनाव में इसने आत्मदाह का प्रयास किया. जैसे तत्काल बचाते हुए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी बदायूं बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में शहर कोतवाल समेत तीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. हेड मुहर्रिर को उसके पद से हटा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं में युवक ने SSP ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details