उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछड़ा वर्ग के युवा 10 नवंबर तक कर सकेंगे कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में आवेदन

cm yogi scheme: योगी सरकार द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है.

Etv Bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

लखनऊ:अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही "ओ" लेवल एवं "सी.सी.सी." कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है. पहले यह तिथि 30 अक्टूबर 2024 थी, परंतु युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए आवेदन अवधि में यह विस्तार किया गया है.

25 नवंबर से प्रशिक्षण की शुरुआत:इस योजना में चयनित अभ्यर्थियों के लिए 25 नवंबर 2024 से प्रदेश के सभी जनपदों में प्रशिक्षण एक साथ प्रारम्भ किया जाएगा. इसके तहत प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को आईटी क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट का अवसर मिलेगा, जिससे वे भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे.

दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ी:आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों और अन्य आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, जिसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी 10 नवंबर तक संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़े-CM योगी ने दलित बस्ती के लोगों के साथ मनाई दीपावली और बच्चों को बांटे चॉकलेट, संतों से की मुलाकात

चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता:11 नवंबर से 16 नवंबर के बीच जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों के सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर, जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा अनुमोदन के बाद नाम डिजिटली लॉक कर दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी, ताकि चयनित अभ्यर्थियों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका मिल सके.

अधिक युवाओं को योजना से जोड़ने का प्रयास:प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया, कि योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया, कि सभी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वितीय चरण की समय-सारिणी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि योजना का लाभ प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचे.

समय पर प्रवेश और पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश:18 नवंबर से 24 नवंबर तक चयनित अभ्यर्थियों का संबंधित संस्थानों में प्रवेश और निलिट में पंजीकरण कराया जाएगा. इस दौरान जो अभ्यर्थी प्रवेश नहीं लेंगे, उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-सीएम योगी ने गोरखपुर में जलाया एक दीया शहीदों के नाम, 11 हजार दीयों से जगमग हुआ भीम सरोवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details