इंदौर: जिले के आजाद नगर क्षेत्र से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. जहां 3 साल की मासूम घर में खेलते समय दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई. बच्ची के परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
बालकनी से गिरकर हुई मासूम की मौत
मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है, जहां 3 वर्ष की कनक मालवीय अपने घर में खेल रही थी. परिवार के लोग भी अपने कामों में व्यस्त थे. इसी दौरान बच्ची खेलते हुए घर की बालकनी में पहुंच गई. दूसरी मंजिल की बालकनी में बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह सीधे नीचे गिर गई. परिजन लहूलुहान बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.