कोरबा: ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले बबली गैंग का एक बदमाश पुलिस के पकड़ में आया है. 2 महीने पहले कोरबा जिले में इसकी शिकायत दर्ज हुई थी. ट्रक ड्राइवर ने शिकायत कर कहा था कि ट्रक रुकवा कर कुछ बदमाश लूट पाट करते हैं. ट्रक ड्राइवर से मारपीट भी की जाती है. पुलिस की जांच में पता चला कि बबली गैंग के बदमाश इस तरह के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम :ट्रक ड्राइवरों से हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले बबली गैंग के फरार आरोपी को पकड़ने में कोरबा पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में प्रार्थी ट्रक ड्राइवर मनीष कुमार यादव(23 वर्ष) सदगुरु ट्रांसपोर्ट कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 15 जून को सुबह 5:30 बजे अज्ञात लोगों ने उसे चाकू दिखाकर मोबाइल और कैश की लूट की थी.