इटावा : इटावा सफारी पार्क में गुरुवार को बब्बर शेर 'मनन' की पुण्यतिथि मनाई गई. बब्बर शेर की द्वितीय पुण्यतिथि पर पार्क के निदेशक डॉ.अनिल कुमार पटेल ने उसके चित्र पर पुष्प अर्पित किए. साथ ही प्रशासन ने बब्बर शेर मनन की याद में एक वट वृक्ष का रोपण किया. इस दौरान एक संग्रहालय की स्थापना की गई.
इटावा सफारी पार्क के दिवंगत बब्बर शेर मनन की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई. इटावा सफारी पार्क के निदेशक ने सभागार में बब्बर शेर मनन की स्मृति पर बनी फिल्म एवं यादों के संकलन को साझा किया. इसके अतिरिक्त बब्बर शेर मनन से जुड़े रहे कीपर आरिफ, आसिफ, पशुपालन विभाग के डाॅ आरके सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्सक डाॅ रोबिन सिंह यादव, बायोलाॅजिस्ट बीएन सिंह एवं अन्य लोगों द्वारा भी मनन को याद किया गया. इटावा सफारी पार्क में प्रथम जोड़े के रूप में बब्बर शेर मनन एवं शेरनी कुंवरी को 11 अप्रैल 2014 को लाया गया था. तब से लेकर 13 जून 2022 तक बब्बर शेर मनन नौ संतानों सिम्बा, सुल्तान, बाहुबली, भारत, रूपा, सोना, केसरी, नीरजा, गार्गी का पिता बना.