रामगढ़: जिले में पांच दिवसीय बाबा श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. रामगढ़ के दामोदर नदी से निकाली गई इस भव्य कलश यात्रा में हजारों महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने भाग लिया.
कलश में दामोदर नदी से पवित्र जल को लिया गया. वेद मंत्रों के साथ बनारस से आए हुए विद्वान पंडितों ने पाठ कराया. कलश यात्रा में श्याम प्रभु की तस्वीर के साथ फूलों से सजी एक गाड़ी भी थी.
बाबा श्याम के जयकारे गूंजा माहौल
भव्य शोभा यात्रा थाना चौक, झंडा चौक, चट्टी बाजार एवं नेहरू रोड होते हुए बाबा श्याम के मंदिर में पहुंची. जल से भरे कलश को मंदिर में रखा गया. कलश यात्रा के दौरान बाबा श्याम के जयकारे भी लगाए जा रहे थे और भक्त भजन गाते हुए चल रहे थे. पूरा रामगढ़ श्याममय नजर आ रहा था.