झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों भक्त - BABA SHYAM PRAN PRATISHTHA MAHOTSAV

रामगढ़ में श्याम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है. 5 दिनों तक यह महोत्सव चलेगा.

BABA SHYAM PRAN PRATISHTHA MAHOTSAV
रामगढ़ में बाबा श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2025, 5:25 PM IST

रामगढ़: जिले में पांच दिवसीय बाबा श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. रामगढ़ के दामोदर नदी से निकाली गई इस भव्य कलश यात्रा में हजारों महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने भाग लिया.

कलश में दामोदर नदी से पवित्र जल को लिया गया. वेद मंत्रों के साथ बनारस से आए हुए विद्वान पंडितों ने पाठ कराया. कलश यात्रा में श्याम प्रभु की तस्वीर के साथ फूलों से सजी एक गाड़ी भी थी.

रामगढ़ में बाबा श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Etv Bharat)

बाबा श्याम के जयकारे गूंजा माहौल

भव्य शोभा यात्रा थाना चौक, झंडा चौक, चट्टी बाजार एवं नेहरू रोड होते हुए बाबा श्याम के मंदिर में पहुंची. जल से भरे कलश को मंदिर में रखा गया. कलश यात्रा के दौरान बाबा श्याम के जयकारे भी लगाए जा रहे थे और भक्त भजन गाते हुए चल रहे थे. पूरा रामगढ़ श्याममय नजर आ रहा था.

पूरे रास्ते फूलों की वर्षा होती रही

लगातार पांच दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सामूहिक सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ, श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ तथा नृत्य नाटिका के साथ विग्रह एवं 751 निशान के साथ भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण और 7 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा ज्योति दर्शन एवं सवामणि भोग भजन संकीर्तन एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें:

मकर संक्रांति पर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़, भोलेनाथ पर चुड़ा-दही और तिल के लड्डू किए अर्पण

अबीर गुलाल से महक उठी खाटू नगरी, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पहुंची देवघर, बाबा धाम में भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details