दुमका:आज पूरे देशभर के मंदिरों में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जा रह है. शिव मंदिरों में भक्तों की भारी उमड़ रही है. इस शुभ अवसर पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में भी भोले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. आस्था के इस दरबार में सुबह मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आज भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव है, ऐसे में बाबा का हर भक्त उनके दर्शन और पूजन के लिए उत्सुक नजर आ रहा है.
शिव-पार्वती का होगा विवाह
बासुकीनाथ धाम में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. जिस प्रकार हिंदू धर्म में दूल्हा-दुल्हन का विवाह होता है, उसी प्रकार बासुकीनाथ धाम में शिव-पार्वती का विवाह होता है. आज देर रात मंदिर परिसर से आकर्षक झांकी के साथ शिव बारात निकलेगी और नगर भ्रमण के बाद वापस आकर पार्वती मंदिर में रुकेगी, जिसके बाद शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा. इसके अगले दिन मर्याद और घूंघट की रस्म निभाई जाएगी और भोलेनाथ के बारातियों को विदा कर दिया जाएगा.
भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती