रायपुर : छत्तीसगढ़ के सरकारी और निजी शिक्षा महाविद्यालयों में द्विवर्षीय बीएड , डीएलएड, चार वर्षीय बीए बीएड और बीएससी बीएड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की शुरुआत हो गई है.
11 सितंबर तक का समय : ऐसे अभ्यर्थी जो प्री बीएड, प्रीडीएलएड या प्री टेस्ट 2024 में शामिल हुए हैं, वे आज से 11 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन विकल्प फार्म जमा कर सकते हैं. इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2024 तय की गई है.
आवेदन करने के लिए कैसे भरें फार्म : चिप्स की आधिकारिक वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर विकल्प फार्म ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.