छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीएड, डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में एडमिशन, पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म आज से, जानिए डिटेल्स - B Ed Admission - B ED ADMISSION

बीएड, डीएलएड, बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन, ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की घोषणा हो गई है. पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म भरने की तारीख 5 यानी आज से 11 सितम्बर तक है.

B Ed Admission Started Today
बीएड, डीएलएड, बीए बीएड और बीएससी बीएड में एडमिशन शुरु (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 4:20 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सरकारी और निजी शिक्षा महाविद्यालयों में द्विवर्षीय बीएड , डीएलएड, चार वर्षीय बीए बीएड और बीएससी बीएड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की शुरुआत हो गई है.

11 सितंबर तक का समय : ऐसे अभ्यर्थी जो प्री बीएड, प्रीडीएलएड या प्री टेस्ट 2024 में शामिल हुए हैं, वे आज से 11 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन विकल्प फार्म जमा कर सकते हैं. इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2024 तय की गई है.

आवेदन करने के लिए कैसे भरें फार्म : चिप्स की आधिकारिक वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर विकल्प फार्म ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.

एडमिशन डिटेल्स कैसे देखें : बीएड, डीएलएड, बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए योग्यता और नियम की अधिक जानकारी एससीईआरटी रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.cg.gov.in पर डिटेल्स देखी जा सकती है.

इन दिशा निर्देशों का होगा पालन : प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अधीन होगी.

अभ्यर्थी अपनी दावा आपत्ति और पत्र व्यवहार ईमेल के माध्यम से E-mail suport.slcm@cgchips.in पर भेज सकते हैं. किसी भी जानकारी के लिए हेल्पडेस्क नंबर 7470470609 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है.

आदिवासी बालक आश्रम नेवरी में बच्चों को नहीं दिया भोजन, नशे में धुत चपरासी और नदारद, अधीक्षक सस्पेंड - tribal children ashram nevri
अपनी जेब से रुपये खर्च कर टीचर ने बनाया कोरबा के आदिवासी गांव में स्मार्ट स्कूल - Teachers Day Special
पीएम आवास पर भूपेश बघेल का वार, कहा- गोलमोल बात कर रहे, विजय शर्मा ने कहा- 6 लाख 99 हजार लोगों की लगेगी आह - PM AWAS in Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details