नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे आयुष छात्रों ने प्रदर्शन किया. नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, आयुष छात्रों ने केंद्र सरकार से पुराने बैच के लिए नेक्स्ट परीक्षा आयोजित नहीं करने और नए बैच से नेक्स्ट परीक्षा लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी छात्र हाथों में पुराने बैच के नेक्स्ट परीक्षा न करने वाले पोस्टर बैनर लेकर पहुंचे. एक छात्र ने बताया कि 2020 के बैच में दाखिला लिया था. 10 दिसंबर से पहले इंटर्नशिप करने के निर्देश हैं. उसके बाद नेक्स्ट परीक्षा देनी होगी. साढ़े पांच साल का पाठ्यक्रम होता है. छह-सात वर्ष के पाठ्यक्रम करने का क्या फायदा होगा. यह दाखिले के समय बताना चाहिए था. छात्र नहीं चाहते है कि पुराने बैच के छात्र भी परीक्षा का हिस्सा बनें.